बीसीसीआई ने चेतन शर्मा को चयनकर्ता की कुर्सी से निकाला, अब उन्होंने दोबारा किया पद के लिए आवेदन

By Tanu Chaturvedi On December 1st, 2022
बीसीसीआई

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया की चयन समिति को भंग कर दिया था, इसके बाद टीम इंडिया ने नए क्रिकेटरों की लिस्ट मांगी थी। नई कमेटी के लिए काफी सारे आवेदन आए थे, जिसमें पिछली कमेटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह भी आवेदन देने वालों में शामिल हैं। उनके अलावा कई लोगों ने 80 के करीब आवेदन भेजे हैं।

बीसीसीआई ने 18 नवंबर को सेलेक्शन कमेटी 5 सदस्यों की कमेटी का आवेदन किया है। इसके लिए बोर्ड ने 28 नवंबर तक की समयसीमा रखी थी। ये समयसीमा पूरी होने के बाद अब जो खबरें छनकर आ रही हैं, उसके मुताबिक पूर्व क्रिकेटरों ने इसके लिए आवेदन किया है। इस लिस्ट में 80 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

चेतन शर्मा ने भी भेजा आवेदन

अंग्रेजी न्यूजपेपर इंडियन एक्सप्रेस के हिसाब से पिछली कमेटी के चेयरमैन और पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और उनके साथ कमेटी में रहे एक और तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह ने फिर से इस पद के लिए अपना दावा पेश किया है। चेतन शर्मा से ठीक पहले कुछ वक्त के लिए बीसीसीआई के चेयरमैन रहे पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती ने फिर से अपना नाम नहीं डाला है। इसके अलावा मोहंती का कार्यकाल खत्म होने की कगार पर ही था।

बीसीसीआई के 80 आवेदकों में कौन शामिल

भारत के पूर्व दिग्गज मीडियम पेसर वेंकटेश प्रसाद, डोडा गणेश, पूर्व स्टार विकेटकीपर नयन मोंगिया, बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह, निखिल चोपड़ा, शिवसुंदर दास, अजय रात्रा जैसे कई नाम शामिल हैं। नई सेलेक्शन कमेटी का काम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन से शुरू होगा। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने चयनसमिति को बर्खास्त करने के साथ ही कोच और टीम इंडिया के कप्तान पर भी तेड़ी नजर रखी है। टीम इंडिया इसके बाद नई वनडे टीम का सिलेक्शन करने जा रही है।

Tags: चेतन शर्मा, टीम इंडिया, बीसीसीआई,