बांग्लादेश दौरे से पहले BCCI ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग तो मची खलबली!, रोहित, राहुल और चेतन शर्मा को किया तलब

By Adeeba Siddiqui On November 28th, 2022
बीसीसीआई

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है, इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरा करना है. बांग्लादेश दौरा भारतीय टीम को दिसंबर के पहले हफ्ते में करना है. बीसीसीआई ने भारत के बांग्लादेश दौरे से पहले एक इमरजेंसी मीटिंग का आयोजन किया है जो की मुंबई में होनी है. इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सिलेक्शन वोमिति के मेंबर मौजूद होंगे.

इस मीटिंग के पीछे की वजह टी20 वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन की लेकर बात चीत करना है और साथ कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करना है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कयास हैं की इस मीटिंग में कुछ खास मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जैसे स्प्लिट कैप्टेंसी भारतीय टीम में अपनाना चाहिए क्या इसकी जरूरत है?

बीसीसीआई ने बुलाई एनर्जी मीटिंग

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के दिसंबर के महीने में होने वाले बांग्लादेश दौरे पहले एक मीटिंग का आयोजन करना का विचार किया है. इस मीटिंग में टीम से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बात की सूचना खुद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा,

“एक मीटिंग होगी. मैं ये अभी नहीं बता सकता कि कब होगी. लेकिन हम रोहित और राहुल से उनके बांग्लादेश जाने से पहले मिलना चाहते हैं. कई सारी चीजें हैं जिसपर उनसे बात करनी है. इसमें रिव्यू करने जैसा कुछ नहीं होगा. हम अगले वर्ल्ड कप को लेकर सोच रहे हैं. रोहित और राहुल दोनों को अच्छे से पता है कि किन बदलावों की जरूरत है.”

इसके आगे उन्होंने ये भी कहा,

” जहां तक स्पिल्ट कैप्टेंसी और कोच की बात है तो एक बार जब हमारी मुलाकात हो जाए उसके बाद हम विचार करेंगे.”

आपको बता दें मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा हेड कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह, और सिलेक्शन कमिटी के कुछ सदस्य भी मौजूद होंगे.

भारत का बांग्लादेश दौरा

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है. इसके बाद टीम को दिसंबर के पहले हफ्ते में बांग्लादेश दौरा करना है, जहां टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज. बांग्लादेश दौरे पर टीम 4 दिसंबर को रवाना होगी.

Tags: जय शाह, बीसीसीआई, राहुल द्रविड़, रोजर बिन्नी, रोहित शर्मा,