5 निचलेक्रम के खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में की सलामी बल्लेबाजी, यह भारतीय दिग्गज भी लिस्ट में शामिल !

By Satyodaya Media On July 30th, 2022
5 निचलेक्रम के खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में की सलामी बल्लेबाजी, यह भारतीय दिग्गज भी लिस्ट में शामिल !

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा देखने को मिलता है। बल्लेबाज ही अपनी टीम का ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं। ऐसा बहुत कम ही बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने पहले बल्लेबाजी की हो। हालाँकि गेंदबाज को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए देखा गया है।

जब भी विपक्षी टीम कम स्कोर बनाती है तो टीमें अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों को सलामी बल्लेबाजी करने के लिए भेज देती है। टी20 क्रिकेट में ऐसे मौके आ जाते हैं क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाज खुल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

आज हम आपको ऐसे ही 5 निचलेक्रम के खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए शुरुआत किया और साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन भी दिखाया। इनमें कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी दर्ज हैं।

1. प्रवीण कुमार

भारतीय टीम के लिए पूर्व स्विंग तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। इन्होंने आईपीएल (Indian Premier League) के दौरान बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए देखा गया था। उस समय प्रवीण रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के टीम के लिए आईपीएल के 2009 के सीजन में सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आयें थे.

प्रवीण कुमार ने आईपीएल के 2 मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे थे। जिसमें उन्होंने 3 के औसत से 6 रन बनाये। इस बीच इनका स्ट्राइक रेट 75 का रहा था। इन मौके के बाद प्रवीण कुमार से कभी और आईपीएल में सलामी बल्लेबाजी नहीं करायी गयी।

इस गेंदबाज ने आईपीएल में 119 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 36.1 के औसत से 90 विकेट हासिल किये. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7.73 की रही है. बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने मात्र 340 रन ही बनाये हैं।

2. सैम करन

इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी सैम करन(Sam Curran) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सैम करन को भी आईपीएल में सलामी बल्लेबाजी का मौका मिल चुका है। उन्होंने आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाजी की थी। लेकिन उन्होंने कुछ खास रन नहीं जुटाए थे।

सैम करन ने आईपीएल में एक मैच में सलामी बल्लेबाजी की। जहा उन्होंने अपने खाते में 20 रन जोड़े थे। उस समय सैम करन का स्ट्राइक रेट 200 का रहा था। इसके बाद पंजाब टीम ने इन्हे दोबारा कभी सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका नहीं दिया था।

ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन ने आईपीएल में 32 मैच खेले। जिसमें उन्होंने बल्ले से 22.5 की औसत से 337 रन बनाये. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 149. 8 का रहा. गेंदबाजी में सैम करन ने 31.1 के औसत से 32 विकेट अपने नाम किये।

3. रविचंद्रन अश्विन –

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashvin) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन्होने भी आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज बल्लेबाजी किया है। आश्विन ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आये थे। हालाँकि, उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए एक मैच में 11 रनों की पारी खेली थी. उस बीच उनका स्ट्राइक रेट 84.62 का ही रहा था. मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत भी हासिल की थी.

अश्विन ने आईपीएल में नंबर 11 छोड़कर अन्य सभी स्थान पर जाकर बल्लेबाजी की है. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी आश्विन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है. आईपीएल में 184 मैच खेले हैं। जिसमें इन्होने बल्ले से 13. 5 के औसत से 647 रन बनाये हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 117.6 तक का रहा है। गेंदबाजी में इन्होने 28.9 के औसत से 157 विकेट भी चटकाए हैं।

4. जेम्स फ्रैंकलिन-

न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिसने आईपीएल में सलामी बल्लेबाजी की है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम के लिए लगातार कई मैच में सलामी बल्लेबाजी की है। जबकि न्यूजीलैंड के लिए वो निचले क्रम खेलते थे।

जेम्स फ्रैंकलिन ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 6 मैच में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 22.33 के औसत से 134 रन बनाये. जिसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल हैं. इस बीच फ्रैंकलिन ने 112.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे.

फ्रैंकलिन ने आईपीएल में 20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 29.73 के औसत से 327 रन बनाये थे. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 24.44 के औसत से 9 विकेट हासिल किया था. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.74 की रही है.

5. सुनील नरेन-

वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) भी इस लिस्ट में मौजूद हैं। इन्होंने भी आईपीएल में जाकर सलामी बल्लेबाजी करने का कारनामा किया है। जिसके बाद ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए नियमित सलामी बल्लेबाज भी बन गये। इससे पहले वो नंबर 8 और 9 पर खेलते हुए नजर आते थे।

सुनील नरेन ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 39 मैच में सलामी बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने 18.69 के औसत से 729 रन बनाये हैं. इस बीच उन्होंने 3 अर्द्धशतक भी लगाये. सुनील नरेन ने ये रन 175.66 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये।

नरेन ने आईपीएल में अब तक 148 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 14.8 के औसत से 1025 रन बनाये. गेंदबाजी में नरेन ने 25. 1 के औसत से 152 विकेट हासिल किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6.63 का रहा था.

Tags: आईपीएल, क्रिकेट, प्रवीण कुमार, रविचंद्रन अश्विन, सुनील नरेन, सैम करन,