BAN vs IND TEST FINAL DAY: कुलदीप यादव-पुजारा के चंगुल में फंस गई बांग्लादेश, भारतीय टीम ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट मैच

By Aditya tiwari On December 18th, 2022
भारतीय टीम

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटोग्राम में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन तो वहीं दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन तो वहीं दूसरी पारी में 324 रनों पर सिमट गई. जिसके कारण उनकी टीम 188 रनों से मैच हार गई. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारतीय टीम ने बल्ले से अपने नाम किया मुकाबला

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही. हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की अहम पारी खेली. अंत में रविचंद्रन अश्विन ने 58 रन बनाकर टीम इंडिया को 404 रनों पर पंहुचा दिया. बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट अपने नाम किया था.

बात अगर भारतीय टीम  के दूसरी पारी की करें तो वहां युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 110 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 102 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 258 रनों पर मात्र 2 विकेट ही गंवाए और पारी घोषित कर दी थी. जिससे बांग्लादेश की टीम को 513 रनों का लक्ष्य मिला था.

बांग्लादेश की टीम कुलदीप यादव के चंगुल में फंसी

पहली पारी में बांग्लादेश की टीम मात्र 150 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किया था. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने लड़ाई जरूर की, जिसके कारण ही उनकी टीम ने 324 रन बनाए. युवा सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने 100 रनों की पारी खेली.

वहीं उनका साथ देते हुए नजमुल हसन शंटो ने भी 67 रन टीम के स्कोर में जोड़े. अंत में कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 84 रनों की पारी खेली. जिसके बाद भी उनकी टीम को 188 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 विकेट तो वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किया. भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बड़ी बढ़त बना ली है.

Tags: कुलदीप यादव, चेतेश्वर पुजारा, जाकिर हसन, भारत बनाम बांग्लादेश, शाकिब अल हसन, शुभमन गिल,