BAN vs IND, 2ND DAY, STAT: टेस्ट मैच के पहले 2 दिन बने 14 बहुत बड़े रिकॉर्ड, कुलदीप यादव ने दूसरे दिन रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On December 15th, 2022
कुलदीप यादव

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखा. दूसरे दिन बल्ले और गेंद दोनों से भारत ने कमाल किया. कुलदीप यादव ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया. जिसके कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 133 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी है और 271 रनों से पहली पारी में अभी भी पीछे है. पहले 2 दिन में कुल 14 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है.

कुलदीप यादव ने रच दिया इतिहास, बने 14 बहुत बड़े रिकॉर्ड

1. कुलदीप यादव ने अपने करियर में पहली बार एक पारी में 40 रन और 4 विकेट हासिल किया है.

2. रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में आज 13वां अर्धशतक जड़ा है.

3. मोहम्मद सिराज ने पारी की पहली गेंद पर ही विकेट इस दौरे पर दूसरी बार लिया है.

4. कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 92 रनों की साझेदारी की जोकि भारतीय टीम द्रारा बांग्लादेश के खिलाफ 8वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.

5. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पिछले 5 पारियों में ये चेतेश्वर पुजारा का पांचवा 50 प्लस स्कोर हैं.

6.चेतेश्वर के नाम अब भारत के लिए टेस्ट में 52 फिफ्टी प्लस स्कोर है.

7. श्रेयस अय्यर ने अभी तक भारत के लिए 10 टेस्ट परियां खेली है और इन सभी में वह डबल डिजिट में रन बना पाए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

8. ऋषभ पंत ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। साथ ही उन्होंने टेस्ट में 50 छक्के भी लगा लिए हैं.

9. प्रत्येक देश में विराट कोहली का टेस्ट औसत:

61.06 – भारत (71 पारी)
54.08 – ऑस्ट्रेलिया (25 पारी)
51.35 – दक्षिण अफ्रीका (14 पारी)
43.77 – श्रीलंका (10 पारी)
36.00 – न्यूजीलैंड (8 पारी)
35.61 – वेस्टइंडीज (13 पारी)
33.32 – इंग्लैंड (31 पारी)
7.50 – बांग्लादेश (2 पारी)

10. श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में अपनी केवल 10 पारियों में 55 की औसत से 500 प्लस रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके नाम 5 अर्धशतक और एक शतक है.

11. श्रेयस अय्यर के नाम इस साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं.

12. ऋषभ पंत ने आज टेस्ट में इंडिया से बाहर 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

13. ऋषभ पंत टेस्ट में 50 छक्के पूरे करने के मामले में दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे केवल रोहित शर्मा हैं, इसी के साथ पूरे विश्व में वह तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं.

14. पिछले 47 महीने और 51 पारियों से चेतेश्वर भारत के लिए टेस्ट शतक नहीं लगा पाए हैं. आज भी वह एक शतक से चूक गए.

Tags: ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रेयस अय्यर,