IND vs BAN: नुकसान के बाद पुजारा- अय्यर की जोड़ी ने कराई टीम इंडिया की वापसी, पहले दिन का खेल खत्म के बाद भारत का स्कोर 278/6

By Adeeba Siddiqui On December 14th, 2022

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ. आज दोनो के बीच की पहली टेस्ट सीरीज का पहले दिन का मुकाबला चटगांव में खेला गया. मुकाबले में टॉस में बाज़ी मारते हुए भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. आज के दिन की संपति पर टीम ने 278 रनों की पारी खेली.

IND vs BAN: पहले टेस्ट के पहले दिन का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहले टेस्ट का आगाज हुआ. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रनों पर दिन की समाप्ति की. आज इस मुकाबले में भारत की पारी की शुरूआत करने उतरे बल्लेबाज और इस टेस्ट सीरीज के लिए निर्धारित कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने कुछ खास कमाल नहीं किया. केएल राहुल ने जहां 54 गेंदों का सामना करते हुए 40.74 के स्ट्राइक रेट से महज 22 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके शामिल थे और बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद अहमद की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे.

वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भी कुछ खासा कमान नहीं कर सके और 50.00 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बना कर गेंदबाज तैजुल इस्लाम के हाथों अपना विकेट गवा बैठा. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आज कुछ अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने शानदार 90 रनों की पारी खेली, लेकिन इस दौरान उन्होंने 203 गेंदों का इस्तेमाल किया और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 44.33 का रहा.

चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से आज 11 चौके देखें मिले. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन आज बेहद निराशाजनक रहा. विराट कोहली ने आज इस मुकाबले में 5 गेंदों का सामना किया और 20.00 के एभद खराब स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए.

ऋषभ पंत ने मुकाबले में 45 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की पारी खेली जो की बाकियों से अच्छी ही रही. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.22 का रहा और उनके बल्ले से 6 काहुके और 2 छक्के देखने मिले. इसके बाद असर पटेल भी 14 रन बना कर आउट हो गए. आज की दिन की समाप्ति पर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 169 गेंदों पर 82 रन बना कर नॉट आउट रहे. भारतीय टीम ने कुल मिला कर आज 90 ओवर में 6 विकेट गवाते हुए 278 रनों की पारी खेली.

IND vs BAN: बांग्लादेश के गेंदबाजों का कमाल

भारत की आज की पहले दिन की पारी में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और किफायती गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों के आगे मुसीबतें खड़ी की. बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद अहमद ने 12 ओवर डाले और महज 26 रन लुटाते हुए 1 विकेट अपने नाम किया, वहीं उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाला.

शकीब अल हसन ने 12 ओवर डालते हुए दो मेडन ओवर दिए और महज 26 रन लुटाए. मेहदी हसन मिराज ने 18 ओवर डालते हुए 4 मेडन ओवर दिए और 71 रन लुटा कर 2 विकेट अपने नाम किए. आज के दिन बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों में से सबसे किफायती और बेहतरीन गेंदबाजी करते दिखे तैजुल इस्लाम, जिन्होंने 30 ओवर में गेंदबाजी करते हुए, 8 मेडन ओवर दिए और 84 रन गवा कर भारत के 3 विकेट चटकाए.

Tags: IND vs BAN,