BAN vs IND: केएल राहुल ने ईशान किशन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय, बताया किस गलती से हार गए सीरीज

By Adeeba Siddiqui On December 10th, 2022
केएल राहुल

केएल राहुल: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की. लेकिन सीरीज में 2–1 की बढ़त से बांग्लादेश ने सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने आज के इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी टीम सीरीज अपने नाम करने से चूक गई.

भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों ने आज इस मुकाबले में बेहद धाकड़ बल्लेबाजी की. तीसरे वनडे में जीत हासिल करते हुए आज के मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया.

केएल राहुल का बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया. भारत ने आज इस मुकाबले में जीत हासिल करते हुए बांग्लादेश को पूर्ण बहुमत से सीरीज अपने नाम करने से रोक की है. बांग्लादेश ने सीरीज 2–1 से अपने नाम कर ली. मैच प्रेजेंटेशन के वक्त आज के लिए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने अपनी बात रखी. केएल राहुल ने कहा,

“हम इसी की उम्मीद कर रहे थे अपनी टीम से. विराट कोहली और ईशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमारे लिए ये मुमकिन किया. ईशान किशन ने मिले मौके का पूर्ण उपयोग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया. वहीं विराट कोहली ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए ईशान का पूरा सहयोग किया और अच्छी तरह उन्हें गाइड किया. हमने चांस लिया और हम अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. हम और बेहतर होने की कोशिश करेंगे. दुर्भाग्य से पहले दो मैच हमारे हित में नहीं आए लेकिक हम इसी कॉन्फिडेंस के साथ टेस्ट सीरीज में कदम रखेंगे.”

IND vs BAN: तीसरे वनडे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आज के तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करी है. टॉस में बाज़ी मारते हुए बांग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. वो अलग बात है भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले विकेट सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का महज 3 रनों पर गिर गया.

उसके बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का सहयोग करने आए विराट कोहली ने मिल कर जबरदस्त साझेदारी निभाई और दोनो ने बेहद घातक प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने जहां 91 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की शतकीय पारी खेली. तो वहीं दूसरी ओर ईशान किशन ने 131 गेंदों का सामना किया और शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली, उन्होंने 210 रन जड़े. इन दोनो बल्लेबाजों के किया टीम के अन्य किसी भी बल्लेबाज ने कुछ नहीं किया और 40 रनों का अकड़ा भी नहीं पार कर सके.

Tags: IND vs BAN, ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली,