BAN vs IND, STAT REPORT: मुकाबले में बन गए 12 बड़े रिकॉर्ड, ईशान किशन और किंग कोहली ने लगा दी है रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On December 10th, 2022
ईशान किशन

आज जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव में जब भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया. जिसमें लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले भारत का बल्लेबाजी कराने का फैसला किया. जिसके बाद भारत ने इसका फायदा उठाते हुए 50 ओवरों में ही 409 रन बना दिया. जिस लक्ष्य का पीछा बांग्लादेश नहीं कर सकी और 227 रनों से मैच हार गई. मुकाबले में कुल 12 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. ईशान किशन ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, ईशान किशन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

1. ईशान किशन ने आज अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है.

2. विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर का 44वां शतक जड़ा है.

3. ईशान किशन चौथे भारतीय और ओवरऑल 7वें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ा है.

4. विराट कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 72वां शतक जड़ा है.

5. ईशान किशन सबसे तेज वनडे दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने इस लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.

6. भारत ने अपना चौथा सबसे बड़ा ODI स्कोर 409/8 दर्ज किया. उनके बड़े 3 स्कोर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418/5, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 414/7 और 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413/5 हैं.

7. ईशान किशन पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने विदेश में जाकर दोहरा शतक जड़ा है.

8. भारत ने 50 ओवर के प्रारूप में 300वां व्यक्तिगत शतक दर्ज किया. ऑस्ट्रेलिया 240 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

9. ईशान किशन सबसे कम उम्र में वनडे दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

10. विराट कोहली ने अब बांग्लादेश में किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक वनडे रन (1097) बनाए हैं. उन्होंने कुमार संगकारा के 1045 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा.

11. किसी भारतीय द्दारा ये बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर हैं, जो ईशान किशन ने आज 210 रन बनाए हैं.

12. भारत ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 6 बार 400 से अधिक का स्कोर बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका की बराबरी की.

Tags: ईशान किशन, भारत बनाम बांग्लादेश, विराट कोहली,