BAN vs IND: केएल राहुल और कोहली की नाकामी ने टीम इंडिया को बुरी तरह फंसाया, 45 रनों के स्कोर पर गंवा दिया है 4 विकेट

By Aditya tiwari On December 24th, 2022
भारतीय टीम

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसके तीसरे दिन के खेल में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. जहाँ पर बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में पहले से बेहतर करते हुए 231 रन बनाए हैं. वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 45 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 100 रन चाहिए तो वहीं बांग्लादेश को 6 विकेट की जरूरत है.

बांग्लादेश की टीम ने दिया है 145 रनों का लक्ष्य

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश की टीम ने विकेट नहीं गंवाए थे. नजमुल हसन शंटो सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मोनिमुल हक सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके और आउट हो गए. नंबर 4 पर कप्तान शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने आए और 13 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे.

अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने भी सिर्फ 9 रन ही बनाए, नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए लिटन दास ने 71 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन उनका साथ देने उतरे मेंहदी हसन मिराज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.

विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन ने आक्रामक अंदाज में 31 रन जोड़े तो वहीं तस्कीन अहमद ने भी 31 रन ही टीम के लिए जोड़े. अत में खलीद अमहद ने 4 रन जोड़े. जिसके कारण ही उनकी टीम ने 231 रन बनाए. पहली पारी की 87 रनों की लीड हटाए तो भारतीय टीम को 145 रनों का लक्ष्य दिया. अक्षर पटेल ने 3 विकेट तो वहीं मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जयदेव उनादकट और उमेश यादव ने 1-1 विकेट झटका.

मुश्किल में फंस गई है भारतीय टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बेहद खराब शुरूआत मिली. कप्तान केएल राहुल ने 2 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने सिर्फ 7 रन ही जोड़े. चेतेश्वर पुजारा ने मात्र 6 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं दिग्गज विराट कोहली सिर्फ 1 रन ही बनाने में कामयाब हो पाए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने नाबाद 26 रन बनाए तो वहीं जयदेव उनादकट ने नाबाद 3 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 4 विकेट गंवाकर 45 रन बनाए हैं. जीत के लिए उन्हें 100 रन बनाने हैं तो वहीं बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट की जरूरत है.

Tags: केएल राहल, भारत बनाम बांग्लादेश, मेहदी हसन मिराज, विराट कोहली,