IND vs BAN: शर्मनाक हार पर भड़के कप्तान लिटन दास ने सीधे तौर पर इन 2 खिलाड़ियों को माना हार का जिम्मेदार

By Adeeba Siddiqui On December 10th, 2022
लिटन दास

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की. भारत ने बांग्लादेश के आगे 409 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य के चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम बुरी तरह पिटी और 34 ओवर में महज 182 रनों पर पूरी तरह सिमट गई. तीसरे वनडे में भले ही भारत ने बाजी मारी हो लेकिन सीरीज तो बांग्लादेश ने 2–1 से जीत ली. सीरीज अपने नाम करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने मैच प्रेजेंटेशन में अपनी खुशी का इजहार किया.

लिटन दास ने जताई सीरीज में जीत की खुशी

भारत और बांग्लादेश के बीच के तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज अंत हुआ. आज इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की लेकिन बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 2–1 से बढ़त हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम करली. सीरीज अपने नाम करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने मैच प्रेजेंटेशन में कही ये बात. लिटन दास ने कहा,

“ जिस तरह आज के मैच में ईशान किशन और विराट कोहली ने बल्लेबाजी की वो हमारे ऊपर भारी पड़ गया. ईशान किशन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. हमारे गेंदबाजों ने प्रयास किया उनका विकेट हासिल करने का लेकिन वो सफल न हो सके. अगर हम 300 से 340 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते तो खेल कुछ और होता. हमने अच्छा खेल खेला और ये हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाएगा.”

IND vs BAN: तीसरे वनडे में बांग्लादेश का प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आज के तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के आगे 410 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी बांग्लादेश की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और पूरे 50 ओवर तक भी नहीं पहुंच सकी.

बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो का ही प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम के कप्तान लिटन दास भी आज के मुकाबले में 26 गेंदों का सामना करते हुए महज 29 बनाने में सफल हुए. हालांकि बांग्लादेश को भले ही आज के मुकाबले में भारत के हाथों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पहले के दो मैचों में टीम ने शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया.

Tags: IND vs BAN, लिटन दास,