मोहम्मद शमी के स्थान पर 12 साल के बाद इस दिग्गज ने भारतीय टीम में की वापसी, BCCI ने टेस्ट टीम में किया बड़ा बदलाव

By Adeeba Siddiqui On December 10th, 2022
जयदेव उनादकट

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. दोनो देशों के बीच की वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से हुआ था और अब तक सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. भारत के इस बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो बांग्लादेश दौरे पर नहीं आ पाए थे.

अब कयास लगाए जा रहे थे की शमी बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे और भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ऐसे में अब मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है. चकिया जानते हैं कौन है मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट.

ये खिलाड़ी मोहम्मद शमी को करेगा टेस्ट सीरीज में रिप्लेस

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद से सबसे बड़ा सावल चल रहा था की क्या वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट होकर टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. अब जाकर इस बात की पुष्टि हुई है की शमी अभी तक अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं और उनकी जगह भारतीय टीम में टेस्ट सीरीज के लिए जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है.

जयदेव उनादकट को ये मौका अरसे बाद मिला है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना पहला और आखिरी टेस्ट साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके अलावा जयदेव उनादकट ने भारत के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं और 10 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें कभी भी भारतीय टीम में टेस्ट सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया है.

जयदेव उनादकट का मौजूदा फॉर्म

जयदेव उनादकट को हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते देखा गया है. इस टूर्नामेंट में जयदेव उनादकट सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे थे. सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उनादकट ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए अपने नाम 19 विकेट किए हैं.

सौराष्ट्र की टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किए है और भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इस जीत में अहम योगदान दिया है. उनके इसी घातक प्रदर्शन और फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया है.

Tags: जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी,