मोहम्मद शमी हुए चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में इन 2 में से एक खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

By Adeeba Siddiqui On December 9th, 2022
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. दोनो देशों के बीच की वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से हुआ था और अब तक सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें बांग्लादेश ने बाजी मारी है. भारत के इस बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्हें इस सीरीज से बाहर किया गया था.

फिलहाल शमी चोटिल ही है और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना इलाज करवा रहे हैं. अब क्या मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब अगर मोहम्मद शमी इस टेस्ट सीरीज से पहले अपनी चोट से उभर नहीं पाते हैं तो कयास हैं की उनकी जगह भारतीय टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें से एक को शामिल किया जा सकता है.

मोहम्मद शमी को ये खिलाड़ी कर सकते हैं टेस्ट में रिप्लेस

इस सूची में पहला नाम भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर हैं और वो इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. मुकेश कुमार का मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार नजर आ रहा है. मुकेश कुमार ने बांग्लादेश ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1 पारी में 40 रन लुटाए और बदले में 6 विकेट अपने नाम किए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो मुकेश कुमार ने 32 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 117 विकेट हासिल किए हैं.

वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इसमें उनका प्रदर्शन कुछ बहुत जबरदस्त तो नहीं है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 24 मैच खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 26 विकेट झटके गए हैं. मुकेश कुमार रेड बॉल के शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं. इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं की मुकेश कुमार को मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है.

इस सूची में दुसरा नाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है. उमरान मलिक उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें जब जब भी मौका दिया गया है, वो हर बार बेहद घातक प्रदर्शन करते दिखे हैं. मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम की वनडे स्क्वाड में बांग्लादेश के खिलाफ उमरान मलिक को ही शामिल किया गया था. उमरान मलिक को भारतीय टीम के लिए वैसे तो कुछ खास मौके मिले तो नहीं हैं, मगर अब तक उन्होंने वनडे में 3 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं टी20 में उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं.

आईपीएल में भी उमरान का प्रदर्शन अच्छा रहा है, उन्होंने 17 मैच खेले हैं और इनमें 24 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं. भारत बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में उमरान मलिक को पहले मैच में तो नहीं मगर दूसरे मैच में प्लेइंग एलवान का हिस्सा बनाया गया था. वहीं इस मुकाबले में उन्होंने मिले मौके का सही उपयोग करते हुए 2 विकेट झटके और टीम के लिए किफायती रहे. ऐसे में उमरान मलिक को टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की जगह रिप्लेस करना गलत नहीं होगा.

Tags: उमरान मलिक, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी,