BAN vs IND: ईशान और विराट के तूफान में उड़ने के बाद भी 2-1 से सीरीज जीती बांग्लादेश, भारत ने रिकॉर्ड 227 रनों से जीता आखिरी मुकाबला

By Aditya tiwari On December 10th, 2022
बांग्लादेश

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव में आज भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया. जिसमें एक बार फिर से लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 409 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा बांग्लादेश की टीम नहीं कर सकी और मैच 112 रनों से हार गई. हालांकि भारत सीरीज 2-1 से हार गया.

भारतीय टीम ने दिया था 410 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शिखर धवन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का पारी मात्र 131 गेंदो में ही बना दिया. जिसमें 24  चौके और 10 छक्के शामिल थे. वहीं उनका साथ देते हुए दिग्गज विराट कोहली ने भी 91 गेंदो में 113 रनों की पारी खेली.

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बुरी तरह से फेल हो गए. ऑलरांउडर वाशिंगटन सुंदर ने 37 रनों की पारी खेली तो वहीं अक्षर पटेल ने भी अहम 20 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 50 ओवरों की समाप्ति पर 8 विकेट गंवाकर 409 रन बना डाले. बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन, शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं मुस्तफिजुर रहमान और मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

मैच हारी लेकिन सीरीज जीती बांग्लादेश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत भी बेहद खराब रही. अनामुल हक मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान लिटन दास ने 29 रन तो वहीं शाकिब अल हसन ने 43 रनों की बेहद अहम पारी खेली. मुशफिकुर रहीम और आफिफ हुसैन एक बार फिर फेल हो गए. यासिर अली ने 25 रन तो वहीं महमुदुल्लाह ने 20 रन जोड़े. अंत में मेंहदी हसन मिराज ने भी 3 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. बांग्लादेश की टीम 182 रन ही बना सकी और 227 रनों से मैच हार गई. भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट अपने नाम किया है.

Tags: ईशान किशन, भारत बनाम बांग्लादेश, विराट कोहली,