आईपीएल 2023 के लिए विराट कोहली का आया नया मास्टर प्लान, आरसीबी को इस साल खिताब जीतने से रोकना मुश्किल

By Adeeba Siddiqui On December 9th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 को लेकर क्रिकेट के गलियारे में चर्चा गर्म है. आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इसी महीने 23 तारीख को कोच्चि में होना है. सभी फ्रेंचाइजिया अपने अपने स्क्वाड को मजबूत बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करना चाहेंगी. आईपीएल के हर सीजन में अब तक आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है जिसमें खिलाड़ियों का एकदम बैलेंस मिश्रण है और अभी खिलाड़ी एक से बढ़ कर एक हैं.

इतनी मजबूत होने के बाद भी टीम की किस्मत सबसे खराब है. आज तक के आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम ने एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं किया है. लेकिन आईपीएल 2023 में आरसीबी के कप्तान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली कुछ अलग रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे, ताकि खिताब उनके हाथ में जाए. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

क्या है विराट कोहली की नई रणनीति

भारतीय टीम के बल्लेबाज और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस साल अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जरूर हासिल करवाना चाहते हैं और इसके लिए वो एक नई तरकीब के साथ मैदान में मुकाबले खेलते नजर आएंगे. लंबे समय बाद अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में वापसी करते हुए विराट कोहली भारतीय टीम के लिए बेहद किफायती साबित हुए हैं. वहीं अब बिल्कुल इसी धाकड़ प्रदर्शन के साथ वो आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए भी खेलना चाहते हैं.

विराट कोहली ने अपने घातक फॉर्म का प्रदर्शन एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बखूबी दिखाया है, और कुछ ऐसा ही जबरदस्त प्रदर्शन वो आईपीएल में भी दिखाने वाले हैं. आईपीएल 2023 में विराट के बालों से जम कर रन बरसेंगे और वो अंत तक टीम के लिए टिक कर खेलना चाहेंगे ताकि वो टीम को उस खिताब तक पहुंचा सके जिसके लिए आरसीबी की टीम सालों से तरस रही है.

विराट कोहली का आईपीएल करियर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है. आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली का स्थान नंबर 1 पर है. विराट कोहली के अब तक के आईपीएल करियर की बता करें तो वो बेहतरीन रहा है.

कोहली ने अब तक आईपीएल में कुल 223 मैच खेले हैं की में उनके बल्ले से 6624 रन निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 44 अर्धशतक देखने मिले हैं. विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक जाने का रिकॉर्ड दर्ज है, और ये रिकॉर्ड केवल और केवल विराट कोहली के नाम है, कोई और खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर सका है.

आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की टीम

रिटेन खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली और कर्ण शर्मा.

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास खाते में खिलाड़ियों को रीलीज करने के बाद 8.75 करोड़ रुपये बचे हैं, जिसका इस्तेमाल करते हुए वो टीम के लिए आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में उपयोगी और बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदेगी.

Tags: आईपीएल 2023, मिनी ऑक्शन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,