BAN vs IND, 4TH DAY: अक्षर पटेल ने बांग्लादेश को हार की तरफ फेंका लेकिन शाकिब अल हसन ने बचाया, 5वें दिन मैच का होगा फैसला

By Aditya tiwari On December 17th, 2022
भारतीय टीम

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटोग्राम में खेले जा रहे भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बल्लेबाजो का दबदबा देखने को मिला. हार के बेहद करीब दिख रही बांग्लादेश की टीम ने पूरे दिन शानदार बल्लेबाजी करके खेल को 5वें दिन तक पंहुचा दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 272 रन बना लिए हैं. हालांकि अभी भी उन्हें जीत के लिए 241 रन चाहिए वहीं भारत को मात्र 4 विकेट की ही जरूरत है.

बांग्लादेश ने चौथे दिन दिखाई लड़ाई

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 42 रन बिना विकेट खोए बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो ने 67 रनों की बेहद अहम पारी खेली. वहीं उनका साथ देते गुए साथी सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने भी 100 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जिसके कारण एक समय भारतीय गेंदबाजो को दबाव में डाल दिया था. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे यासिर अली सिर्फ 5 रन ही बना सके और पवेलियन लौट गए.

वहीं नंबर 4 पर खेलते हुए लिटन दास ने 19 रन ही जोड़े. अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने महज 23 रन ही बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन मात्र 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. कप्तान शाकिब अल हसन 42 रन बनाकर लड़ाई लड़ रहे हैं. वहां पर उन्हें मेंहदी हसन मिराज का साथ मिल रहा है, जो 12 रन बनाकर खेल खत्म होने तक मैदान पर टिके हैं. अक्षर पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किया.

भारतीय टीम को जीत के लिए चाहिए 4 विकेट

पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो बांग्लादेश की टीम 6 विकेट गंवाकर 272 रन बना चुकी है. उन्हें जीत दर्ज करने के लिए 241 रन और चाहिए वहीं भारतीय टीम अब सीरीज में बढ़त हासिल करने से महज 4 विकेट ही दूर है. 5वें दिन का खेल बेहद अहम हो गया है. बांग्लादेश की टीम जहाँ इतिहास रचना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम जीत दर्ज करके विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीद जिंदा रखेगी.

Tags: अक्षर पटेल, जाकिर हसन, भारत बनाम बांग्लादेश, शाकिब अल हसन,