अक्षर पटेल की जगह अगर इन 3 ऑलरांउडर खिलाड़ियो को मिलता मौका तो जीता देते विश्व कप, बीसीसीआई ने कर दी गलती

By Tanu Chaturvedi On November 20th, 2022
अक्षर पटेल

टीम इंडिया के पास एक से एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को टीम में जगह दी थी अगर वह चाहते हैं तो इन 3 खास ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते थे। इसमें राहुल तेवतिया, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। अगर कप्तान चाहते तो इन शानदार खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल कर सकते थे। अगर इन्हें टीम में शामिल किया जाता तो हो सकता था टी20 वर्ल्ड कप की तस्वीर कुछ और होती। आइए आपको बताते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया आईपीएल में अपनी शानदार पकड़ से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। राहुल ने पिछले आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कई शानदार कारनामे भी किए हैं। राहुल तेवतिया के अंदर दबाव में शानदार तरीके से फनिशिंग करने की ताकत है, अगर कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को टीम में जगह देते तो हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप में नजारा कुछ और हो सकता है।

क्रुणाल पांड्या

हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुनाल पांड्या हैं। फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह भी टीम इंडिया के लिए बहुत बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।  निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 130 के स्ट्राइक रेट के साथ खूब रन बना चुके हैं और इस खिलाड़ी के नाम 15 विकेट हैं। क्रुणाल को भी टीम में शामिल किया जा सकता था।

वॉशिंगटन सुंदर

ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन को टीम में जगह नहीं दी गई। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में वॉशिंगटन का नाम टीम में शामिल होने वाला था। वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी चर्चा में आया था लेकिन ये खिलाड़ी बीते कई मौके से लगातार चोटिल चल रहे थे। अगर वह टीम इंडिया में शामिल होते तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम को काफी फायदा हो सकता था।

 

Tags: अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर,