टेस्ट सीरीज के लिए इस दिन भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम, जानिए सीरीज का शेड्यूल और दोनों टीमों का हाल

By Tanu Chaturvedi On January 30th, 2023
टेस्ट सीरीज (टीम इंडिया)

टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड की टीम के साथ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होनी है, जो कि 13 मार्च तक चलेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 फरवरी को ही भारत पहुंच जाएगी। आइए आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया टीम का पूरा शेड्यूल…

ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ कब और कहां होगा मैच

टीम इंडिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ फरवरी मार्च में खेलनी है। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी तक वीसीए स्टेडियम, नागपुर में होगा। दूसरे टेस्ट की शुरूआत 17 फरवरी से होगी जो 21 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च तक एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में होगा। चौथा टेस्ट मैच 9-13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होनी है लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया 1 फरवरी को ही भारत आ जाएगी और 2 फरवरी को टेस्ट सीरीज के निर्धारित भारत की प्लेइंग 11 भी साथ आकर प्रैक्टिस शुरू कर देगी।

कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ी ये हैं-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है।

Tags: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया, बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी,