ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इन 4 खिलाड़ियो को मौका देकर बीसीसीआई ने कर दी गलती, सीरीज से धोना पड़ सकता है हाथ

By Tanu Chaturvedi On February 1st, 2023
ऑस्ट्रेलिया (श्रेयस अय्यर)

टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टी20 मैच खेल रही है। इस मैच में कुछ खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप दिख रहे हैं। इसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। अगर इन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ 9 फरवरी से होने वाली सीरीज में शामिल किया गया तो टीम का बंटा धार हो सकता है।

ईशान किशन

इसमें पहला नाम है ईशान किशन का। ईशान किशन को न्यूजीलैंड सीरीज में भी शामिल किया गया, इसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कहर बरपाया था, जिसके बाद सिलेक्टर्स का भरोसा उन पर बढ़ गया था। लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं। वह लगातार अपने बल्ले से रन बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा बनाया गया तो वह फ्लॉप हो सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव

अगला नाम काफी चौंकाने वाला है, वह हैं सूर्यकुमार यादव। सूर्यकुमार यादव का बल्ला टी20 में जो कमाल दिखाता है वह वनडे में उतना ही खामोश नजर आता है। इसी वजह से कहा जा सकता है कि 32 साल का यह खिलाड़ी टेस्ट टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फ्लॉप नजर आ सकते हैं।

केएल राहुल

टीम इंडिया के खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हाल ही में काफी खराब फॉर्म में थे। हालांकि अपनी शादी के चलते वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। अब अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा बनाया गया तो टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है।

जयदेव उनादकट

टीम इंडिया के खिलाड़ी जयदेव उनादकट बांग्लादेश टीम के साथ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वह न्यूजीलैंड सीरीज का भी हिस्सा नहीं है।  इस सीरीज में उन्होंने अपनी गेंदबाजी मैं भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। अगर रोहित इन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाते हैं तो यकीनन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए एक बार फिर से फ्लॉप ही साबित होंगे।

Tags: ईशान किशन, ऑस्ट्रेलिया सीरीज, सूर्यकुमार यादव,