कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इस खिलाड़ी की खलेगी कमी, अकेले पलट देता है हारा हुआ मैच

By Tanu Chaturvedi On January 23rd, 2023
ऋषभ पंत

टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से देखें तो इसमें भारत का प्रदर्शन काफी मायने रखता है, पर इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी है, जो इस वक्त खेल के मैदान से दूर हैं। उनका एक्सीडेंट रुड़की में हो गया था, वह इस दुर्घटना में बाल बाल बचे। फिलहाल ऋषभ पंत का ट्रीटमेंट मुंबई के अस्पताल में चल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से भी बाहर

टीम इंडिया (Team India) के 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते तो यकीनन वह कमाल की पारी खेलते। वह आईपीएल के 16वें सीजन से भी बाहर हो गए हैं। अपनी इंजरी के कारण उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा। वह अगर ऑस्ट्रेलिया की गावस्कर सीरीज का हिस्सा तो वहां मैच जिताऊ पारी खेल सकते थे, क्योंकि ऋषभ पंत को वहां की पिचों के बारे में जानकारी है।

रॉबिन उथप्पा ने कही ये बात

ऋषभ पंत इस साल कई बड़े टूर्नामेंटों से बाहर हैं, तो उनकी कमी कई बड़े और पूर्व क्रिकेटरों को भी खल रही है। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने पंत की तारीफ करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है वह अभूतपूर्व टेस्ट क्रिकेटर है। पंत ने टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए हर फॉर्मेट में कमाल दिखाया है। यही वजह है कि इस बड़े टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी के नहीं होने पर मुझे बहुत बड़ा सदमा लगा है।”

आपको बता दें कि पंत का 30 जनवरी को रुड़की जाते वक्त खतरनाक कार एक्सीडेंट हो गया था। ऋषभ किसी तरह कार का कांच तोड़कर बाहर निकले थे, इसके बाद ही कार में आग लग गई थी। उनका इलाज पहले देहरादून के अस्पताल में चला इसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

Tags: ऋषभ पंत, रॉबिन उथप्पा, रोहित शर्मा,