शानदार जीत के बाद टीम को लगा बहुत बड़ा झटका, बड़े मुकाबले से पहले टीम का अहम खिलाड़ी हुआ कोविड-19 पॉजिटिव

By Tanu Chaturvedi On October 28th, 2022
मिचेल स्टॉर्क

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला 28 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है। इससे पहले टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) होने की खबर आ रही है, जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम की चिंता बढ़ गई है। लेकिन हो सकता है कि मैक्सवेल उनकी जगह टीम का हिस्सा बनें ऑलराउंडर मैक्सवेल को नेट्स सेशन में विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ देखा गया है। असिस्टेंट कोच आंद्रे बोरोवेच के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। हो सकता है कि वह इस मैच में टीम की ओर से शामिल हो सकते हैं।

मैथ्यू वेड हुए कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया को 28 अक्टूबर में मेलबर्न इंग्लैंड से भिड़ना है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) अपनी शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली थी। आईसीसी ने कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों को भी खेलने की इजाजत दी है, लेकिन वह टीम के मेडिकल एक्सपर्ट्स से क्लीन चिट मिलने के बाद ही खेल सकते हैं।

वर्ल्ड कप में अभी तक 2 मैचों में वो कुछ खास रन नहीं बना पाए हैं। इससे पहले मैथ्यू वेड (Matthew Wade) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनकी वेड इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले एडम जंम्पा श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कोरोना संक्रमित हुए थे।

आपको बता दें कि पिछले साल की चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने 89 रनों से जबरदस्त करारी शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ ही 28 अक्टूबर को इंग्लैंड टीम को हराकर अपना नेट रन रेट हर हाल में सुधारना चाहेगी। कंगारू टीम अपने 2 प्वाइंट के साथ 5वें पायदान पर है। इस मैच के लिए सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं। कल मुकाबले में क्या होगा ये देखना रोमांचक रहेगा।

Tags: इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड,