PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पांचवां सबसे बड़ा उलटफ़ेर! जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा कर किया टूर्नामेंट से बाहर

By Akash Ranjan On October 27th, 2022
जिम्बाब्वे

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में आज यानी 27 अक्टूबर का तीसरा मैच पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM)के बीच पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला गया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ रहा। पहले मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे के साथ आज खेली। वहीं इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। जिस वजह से जिम्बाब्वे ने सिर्फ 1 रन से मैच जीत लिया।

जिम्बाब्वे की पारी, 20 ओवर में 130/8

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए। कप्तान इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन की पारी खेली। पहले विकेट ने 42 रनों की तूफानी साझेदारी होने के बाद जिम्बाब्वे ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए।

लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए नियमित अंतराल में विकेट चटकाए। पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने कमाल किया और तीन विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए। हारिस रऊफ को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान की पारी, 20 ओवर में 129/8

131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का पहला विकेट जल्दी गिर गया। कप्तान बाबर नौ गेंद में चार बनाकर आउट हुए। ब्रैड इवांस की गेंद पर रेयान बर्ल ने उनका कैच पकड़ा। बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट। उन्होंने 16 गेंदों में 14 रन बनाए। मुजरबानी की गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप पर चली गई।

तीन विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार जा पंहुचा। बाबार-रिजवान के बाद इफ्तिखार अहमद भी पांच रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शान मसूद और शादाब खान ने पारी संभाली और पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार ले गए।

दोनों के बीच 30 रन की साझेदारी हुई। शादाब खान के रूप में पाकिस्तान को चौथा झटका, सिकंदर रजा ने मसूद और शादाब की साझेदारी को तोडा। अगली ही गेंद पर सिकंदर ने हैदर अली को एलबीडबल्यू कर भेजा पवेलियन जिसके बाद सिकंदर हैट्रिक पर पहुंचे। टी20 वर्ल्ड कप में 5वां बड़ा उलटफेर हो गया है।

PAK vs ZIM : टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुम्बा, ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पर्थ स्टेडियम, पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे,