ASIA CUP, IND vs SL, STAT REPORT: मुकाबले में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

By Aditya tiwari On September 7th, 2022
ASIA CUP, IND vs SL, STAT REPORT: मुकाबले में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने नजर आई. जिसमें श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 173 रन ही बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट से करके फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिए. इस मुकाबले में कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं.

मुकाबले में बने 11 रिकॉर्ड, भारतीय टीम के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

1. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 मैच भारतीय टीम ने जीता तो वहीं 7 मैच श्रीलंका की टीम ने अपने नाम किया है.

2. रोहित शर्मा ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 28वां अर्धशतक लगाया है.

3. ऋषभ पंत ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 50वीं पारी खेली है.

4. रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर में 32वीं बार 50+ स्कोर किया है. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली. जिन्होंने भी 32 बार ये कारनामा किया है.

5. प्रथुम निसंका ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक लगाया है.

6. श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेंट में सबसे बड़ी पहले विकेट की साझेदारी करते हुए 89 रन बनाए.

7. कुशल मेंडिस ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 8वां अर्धशतक लगाया है.

8. युजवेंद्र चहल ने आज 3 विकेट लेते ही इंटरनेशनल करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

9. दोनों श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों ने T20Is में एक पारी में 50+ स्कोर किया
एस जयसूर्या (81) और टी दिलशान (74) बनाम वेस्टइंडीज ट्रेंट ब्रिज 2009
टी दिलशान (75*) और डी चांदीमल (58) बनाम पाक मीरपुर 2016
पी निसांका (52) और के मेंडिस (51*) बनाम भारत दुबई 2022

10. एशिया कप 2022 से बाहर होने वाली भारत पहली टीम बन गया है.

11. श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई हैं.

Tags: एशिया कप 2022, दसुन शनाका, भारत बनाम श्रीलंका, भारतीय किकेट टीम, रोहित शर्मा,