Mushfiqur Rahim ने एशिया कप 2022 के बीच में किया चौंकाने वाला खुलासा, टी20 फॉर्मेंट को कहा अलविदा

By Satyodaya On September 4th, 2022
Mushfiqur Rahim ने एशिया कप 2022 के बीच में किया चौंकाने वाला खुलासा, टी20 फॉर्मेंट को कहा अलविदा

बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है और अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज का दूसरा मैच हारने के बाद बांग्लादेश का सफर भी टूर्नामेंट से खत्म हो गया। अब इसके बाद बांग्लादेश की टीम के दिग्गज विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है,जिसको सुनकर सब हैरान हो गए हैं। आपको बता दें कि रहीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है।

एशिया कप के पांचवे सीजन में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। इसी के साथ ही वो सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे। उन्होंने दो मैचों में केवल 5 रन ही बनाए। अफगानिस्तान के खिलाफ यदि खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात की जाए, तो 4 गेंदों में 1 रन बनाकर यह खिलाड़ी पवेलियन आ गए। जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में खिलाड़ी में केवल 5 गेंदों में 4 रन बनाए।

शेयर की सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा

रहीम दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज हैं,जिन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर रिटायरमेंट की घोषणा को शेयर किया और लिखा कि मैं t20 इंटरनेशनल संन्यास की घोषणा करना चाह रहा हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित भी करना चाहता हूं। मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लिए खेलने के लिए उपस्थित रहूंगा तो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से मैं उत्सुक हूं।

अगर रहीम के करियर की बात की जाए तो अपने देश के लिए उन्होंने 102 t20 मैच खेले। उनकी 93 पारियों में से 15 पारियों में वह नाबाद लौटे हैं और 500 रन बनाने में वह खिलाड़ी कामयाब भी हुए हैं। उनका सबसे ज्यादा का स्कोर 72 रनों का है और वह 19.23 औसत से टी-20 क्रिकेट में रन बनाए हैं यही नहीं खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 114. 94 का है। जबकि वह छह अर्धशतक लगा चुके हैं।

Read More-Rahul Dravid ने इस खिलाड़ी के लिए कही बड़ी बात, बोले- “शायद पाकिस्तान के खिलाफ वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा”

Tags: बांग्लादेश, मुशफिकुर रहीम, श्रीलंका,