ASIA CUP, IND vs HK, STAT REPORT: मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान रोहित शर्मा ने लगा दिया रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On September 1st, 2022
ASIA CUP, IND vs HK, STAT REPORT: मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान रोहित शर्मा ने लगा दिया रिकॉर्ड्स की लाइन

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज एशिया कप 2022 का चौथा मैच खेला गया. जहाँ पर भारतीय टीम और हांगकांग की टीम आमने-सामने थी. कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया. जिसके बाद रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 192 रन जोड़े. जिस लक्ष्य का पीछा हांगकांग की टीम नहीं कर सकी और 40 रनों से मैच हार गई. इस मैच में कुल 11 बहुत बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं.

मैच में बने 11 रिकॉर्ड्स, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

1. हांगकांग और भारत पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने हुई है. जिसे भारत ने जीत लिया है.

2. रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

3. किंग विराट कोहली ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 31वां अर्धशतक लगाया है.

4. T20Is में भारत द्वारा डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन
86 VS वेस्टइंडीज कोलकाता 2022
80 VS इंग्लैंड डरबन 2007
78 VS हांगकांग दुबई 2022 *
77 VS ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2019

5. रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान 31वां टी20 मैच जीत लिया है. जिसके साथ ही उन्होंने दिग्गज विराट कोहली की 30 जीत को पीछे छोड़ दिया है.

6. सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक लगाया है.

7. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एशिया कप में लगातार 7वां मैच जीता है, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 6 मैच लगातार जीते हैं.

8. हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 50वीं पारी खेली है.

9. कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी एशिया कप में सबसे ज्यादा 29 मैच खेलें हैं. उन्होंने महेला जयवर्धने के 28 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

10. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2016 के बाद टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी की है.

11.दुबई के मैदानों पिछले 14 मैच जो खेले गए हैं उसमें पहली बार किसी टीम ने स्कोर का बचाव किया है.

Tags: एशिया कप 2022, भारत बनाम हांगकांग, भारतीय किकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,