एशिया कप 2022 का हिस्सा होते ये 5 खिलाड़ी अगर अपने देश के लिए खेल रहे होते, अब दूसरी टीमों के बन गए हैं हिस्सा

By Sameeksha dixit On August 30th, 2022
एशिया कप 2022 का हिस्सा होते ये 5 खिलाड़ी अगर अपने देश के लिए खेल रहे होते, अब दूसरी टीमों के बन गए हैं हिस्सा

एशिया कप शुरुआत हो चूकी हैं, इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2022 ) की शुरुआत 27 अगस्त से हो चुकी हैं. जिसका पूरा आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में श्रीलंका की मेजबानी में हुआ हैं. इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुआ, इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावे-दार भारत और पाकिस्तान रहा हैं.

एशिया कप के दौरान कुल 6 टीमों द्वारा अपनी दावे-दारी पेश की जाएंगी, हम आपको इसी से जुड़े ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बता ने जा रहे हैं, जिन्होंने अगर अपने मूल देश के लिए क्रिकेट खेला होता तो, आज वें भी एशिया कप 2022 का हिस्सा होते.

टिम डेविड

इस श्रेणी में पहला नाम हैं टीम डेविड का, सिंगापुर में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले टिम डेविड मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के लिए आईपीएल के दौरान धमाकेदार प्रदर्शन कर चूके हैं. अगर सिंगापुर के लिए वें अभी भी खेलते होते, तो एशिया कप 2022 के क्वालीफायर में अपनी टीम की मदद कर सकते थे. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने का निर्णय लिया था. इस लिए वें एशिया कप से दूर ही रह गए.

मार्क चैपमैन

एशिया कप में खेलने की बात करें ते, इस श्रेणी में दूसरा नाम मार्क चैपमैन का हैं. जो की हॉन्गकॉन्ग के रहने वाले हैं, लेकिन वें अब न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं. अगर अभी भी मार्क चैंपमैन एशियाई देशों के लिए खेलते तो, वें भी एशिया कप 2022 का हिस्सा होते.

शेहान जयासूर्या

इस श्रेणी में अगला नाम हैं, ऑलराउंडर शेहान जयासूर्या का हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट को अलविदा कह कर यूएसए में शिफ्ट होने वाले इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वहीं से की हैं. शेहान श्रीलंका के लिए 12 वन-डे मैचों में 195 रन जड़ चूके हैं ओर 18 T 20 मैचों के दौरान वह 241 रन बनाने में सफल रहे हैं.

आयुष्मान रथ

एशिया कप खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सन्मान की बात होती हैं, ऐसे में भारत से नाता रखने वालने आयुष्मान रथ,  एशिया कप 2018 में हॉन्गकॉन्ग की कप्तानी की थी. लेकिन अब वह भारत में आ चूके हैं और अपने देश के लिए एक बार फिर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

इजातुल्लाह दौलतजाई

अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी इजातुल्लाह दौलत जाई ने अफगानिस्तान के लिए अपना शुरुआती क्रिकेट खेला हैं. लेकिन अब वें अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी शिफ्ट हो चुके हैं, एक आक्रमक तेज गेंदबाज दौलतजाई के अंदर जबरदस्त बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत मौजूद हैं. वें भी अफगानिस्तान में रहते तो एशिया कप खेलने वाली टीम का हिस्सा होते.

READ MORE: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का 100वां T20 मैच होगा बेहद खास, पाक का हारना तय, देखें ये 4 सबूत…

Tags: आयुष्मान रथ, एशिया कप, टिम डेविड,