Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, रिंकू-यशस्वी को मौका, तो रहाणे रहेंगे कप्तान

By Sameeksha dixit On June 13th, 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर काफी वक़्त से विवाद चल रहा था. पाकिस्तान मेजबानी करेगी या श्रीलंका इसको लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन अब संशय के बादल छटते हुए नज़र आ रहे हैं. पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिल गई है. हाइब्रिड पालिसी के तहत अब मैच पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों जगह होगा. अब सवाल उठता है की ऐसे में टीम इनिदा की प्लेइंग 11 कैसे होने वाली है. आइए आपको बताते हैं.

Asia Cup 2023 टीम इंडिया के खिलाड़ी नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. इस मैच में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. साथ ही एशिया कप (Asia Cup 2023) भारत के परिपेक्ष से बहुत ज्यादा ज़रूरी है क्योंकि इसकी प्लेइंग 11 का असर भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर दिखेगा.

WTC फाइनल में टीम इंडिया मिली करारी हार के पीछे सबसे बड़ा कारण था टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का गलत चुनाव. इसको लेकर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने बताया था की कैसे टीम इंडिया ने गलत प्लेइंग 11 का चयन किया है.

टीम इंडिया से कप्तान होंगे ये धुरंधर खिलाड़ी

एशिया कप (Asia Cup 2023)  में टीम इंडिया की तरफ से इस बार रोहित शर्मा कप्तानी नहीं करेंगे. रोहित शर्मा ने WTC फाइनल में टीम इंडिया को निराशा दी थी. जिसके बाद से उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें की, एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे अजिंक्य रहाणे.

अजिंक्य रहाणे का गेम देखकर सभी लोग उनसे इम्प्रेस हैं इसलिए कहा जा रहा है की अजिंक्य रहाणे को कप्तानी मिल सकती है. इसके अलावा टीम इंडिया की ये होने वाली है प्लेइंग 11-

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: एशिया कप में इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का तोड़ दिया दिल, शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुई वापसी

 

Tags: अजिंक्य रहाणे, आगामी एशिया कप 2023, एशिया कप, रिंकू सिंह,