IPL 2022 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ नज़र आया आशीष नेहरा का परिवार, नेहरा जी की मुस्कान जीत लेगी आपका दिल

By Twinkle Chaturvedi On May 31st, 2022
IPL 2022 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ नज़र आया आशीष नेहरा का परिवार, नेहरा जी की मुस्कान जीत लेगी आपका दिल

आईपीएल 2022 (IPL) का 15वां सीजन खत्म हो चुका हैं। गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (ASHISH MEHRA) ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ अपनी फैमिली के साथ एक तस्वीर खिंचवाई हैं। गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के रूप में आईपीएल लीग को एक नई विजेता मिली हैं। गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) ने आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) को 7 विकेट से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या पूरे सीजन और फाइनल में टीम के लिए हीरो साबित हुए हैं।

 आईपीएल ट्रॉफी के साथ पोज़ देती नज़र आयी आशीष नेहरा की फैमिली

Image

पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने गेंद से कई बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया हैं। आईपीएल 2022 के इस सीजन में गुजरात टाइटंस में कोच की भूमिका बनाकर आशीष नेहरा ने सबका दिल जीता और अपनी कोचिंग से ट्रॉफी भी जितवाई हैं। आशीष नेहरा की वाइफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर फैमिली फोटो शेयर की हैं।

जिसमें पूरा नेहरा परिवार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के साथ बड़े खुश नज़र आ रहे हैं। इस फोटो मे नेहरा उनकी पत्नी रूश्मा और दोनों बच्चे दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर के साथ नेहरा की पत्नी ने एक खास संदेश लिखा हैं- “एक सपना पूरा हुआ, नेहरा जी हमें गर्व है और पूरी गुजरात टाइटंस की टीम पर भी।”

आईपीएल में सादगी से आशीष नेहरा ने निभाई अहम भूमिका

Image

गुजरात टाइटंस ने अपने लीग के पहले ही साल में ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास और दिल दोनों अपने नाम किया हैं। शुरू में टीम को उतना प्यार नहीं मिला लेकिन बाद में यह टीम सबकी फेवरेट बन गई। इस ट्रॉफी को पाने में सब से ज्यादा मेहनत आशीष नेहरा ने की हैं। लेकिन उनकी सादगी दिल जीत लेती है जब वो यह कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं।

आईपीएल के इतिहास में अब तक किसी भी भारतीय कोच ने अपनी टीम को ट्रॉफी नहीं जितवाई हैं। नेहरा ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अब तक जितनी भी टीम आईपीएल जीती हैं उन टीमों की कोचिंग विदेशी कोच के द्वारा ही हुई हैं। ऐसे में आशीष नेहरा पहले भारतीय कोच है जिन्होने आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। और सभी को बहुत गौरवान्वित किया हैं।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, आशीष नेहरा, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पंड्या,