अमिताभ बच्चन ने टी20 विश्व कप 2022 को लेकर भारतीय टीम से कर दी बड़ा मांग, कहा लौटा दो हमारी खुशी

By Tanu Chaturvedi On October 22nd, 2022
अमिताभ बच्चन ने टी20 विश्व कप 2022 को लेकर भारतीय टीम से कर दी बड़ा मांग, कहा लौटा दो हमारी खुशी

भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के मैच को लेकर बेताबी बढ़ गई है। मैच के लिए अब ज्यादा समय नहीं रहा है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी केबीसी के सेट से भारतीय टीम से जीत का आग्रह किया है। उन्होंने केबीसी (KBC) के मंच से भारत को जीत के लिए प्रोत्साहित किया। आइए जानते हैं क्या बोले बच्चन जी…

क्या बोले अमिताभ बच्चन

केबीसी के सेट से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा

“ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों, दिखाके जज्बा लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर विश्व कप उठा लो, ऐ नीली जर्सी वालों। तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने, कौन है जो झुका नहीं है, भेज सके जो बल्लेबाजी ऐसा बल्ला बना नहीं है, तुम बस अपनी मेहनत का सिक्का उछालो, ऐ नीली जर्सी वालों।”

बच्चन जी ने आगे शायरी करते हुए यह भी कहा कि 2007 की खुशियां हमें वापस लौटा दो। बता दें कि 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 विश्व कप का पहला एडिशन ही अपने नाम कर लिया था। अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने शायरी पढ़ते हुए कहा,

“माना की ये इम्तिहान बड़ा है, लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है। एक बार फिर हमें 2007 की खुशी लौटा दो, ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो।’

बता दें कि सदी के महानायक हाल ही में 80 साल के हुए हैं। उनका जन्मदिन केबीसी के मंच पर मनाया गया था। इस शो में उनके बेटे अभिषेक बच्चन और पत्नी जया भी आई थीं। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि इस मैच में 16 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 16 टीमों के एक से एक शानदार खिलाड़ियों का प्रदर्शन को देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक रहते हैं।

Tags: अमिताभ बच्चन, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, भारत बनाम पाकिस्तान,