T20 world Cup: रोहित शर्मा को रविंद्र जडेजा की नहीं खलेगी कमी, इस खिलाड़ी ने बतौर ऑलरांउडर खुद का कर दिया है साबित

By Tanu Chaturvedi On October 19th, 2022
अक्षर पटेल इस टी20 विश्व कप में बन सकते हैं भारतीय टीम के हीरो

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ पहले मैच के लिए 11 प्लेयर की टीम का निर्णय हो गया है। जिसके बाद रविंद्र जडेजा के टीम में न होने से चिंता बढ़ गयी थी लेकिन अक्षर पटेल जैसा ऑलराउंडर खिलाड़ी मिलने से टीम की चिंता कुछ कम हो गयी है। ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने में मुख्य भूमिका निभा सकता है। अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर टीम के लिए बेहद अहम हैं।

शानदार प्रदर्शन से भारत जीत सकता है हर मैच

टीम इंडिया में अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी के शामिल होने से टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती है। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पास अक्षर पटेल जैसा ऑलराउंडर शामिल है, जो इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

बीते कई मुकाबले में अक्षर पटेल ने अपनी धुआंदार गेंदबाजी से तो दुश्मन टीम के छक्के छुड़ा दिये थे। अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी अक्षर का कोई जवाब नहीं है। इस कारण हो सकता है कि पटेल की परफॉर्मेंस टीम इंडिया को ये वर्ल्ड कप जिताने में मदद करे।

टीम को खल रही थी जडेजा की कमी

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी की कमी साफ खल रही है, क्योंकि यह खिलाड़ी अपने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा अपनी फील्डिंग से भी टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसलिए टीम अपने उम्दा साथी को मिस कर रही थी। लेकिन अब अक्षर पटेल उस जगह को भरने का प्रयास कर रहे हैं.

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का रिकॉर्ड देखते ही बनता है। साल 2014 में अक्षर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। वे अभी तक टीम के लिए 32 टी20मैच, 6 टेस्ट, 44 वनडे मैच खेल चुके हैं। अक्षर टेस्ट मैच में 39, वनडे मैच में 44 और टी20 में 31 विकेट ले चुके हैं, टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के जलवे देखने को सभी बेताब रहेंगे।

Tags: अक्षय पटेल, टी20 विश्व कप, टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा,