अंजिक्य रहाणे ने दोहरा शतक जड़कर बीसीसीआई और श्रेयस अय्यर की कर दी खाट खड़ी, वापसी से किसी का रोकना मुश्किल

By Tanu Chaturvedi On December 21st, 2022
अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू मैच में शानदार परफॉर्मेंस देकर बड़े मैचों के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं। ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है, टीम इंडिया से दूर चल रहे एक खिलाड़ी ने। टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के लिए इतना शानदार मैच खेला कि उनकी दावेदारी जनवरी में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पेश की है। अजिंक्य को साल 2022 जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी में फ्लॉप हो गए थे। इस कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अब अपनी शानदार पारी खेलने के बाद इन्हें टीम में वापसी के लिए बुलावा आ सकता है।

रणजी ट्रॉफी में लगाया दोहरा शतक

इस मैच में मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए हैं। इसमें पृथ्वी शॉ 19 रन, यशस्वी जायसवाल 162 रन, सूर्यकुमार 90 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 261 गेंदो पर 204 रन बनाकर दोहरा शतक जड़ दिया। ये रिकॉर्ड उन्हें टीम में इंडिया के करीब लाने में मदद करेगा। अपनी पारी में अजिंक्य ने 26 चौके और 3 छक्के लगाए। अजिंक्य की शानदार पारी के बदौलत मुंबई की टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार लिया।

बांग्लादेश सीरीज में सिलेक्शन के लेकर चेतन शर्मा ने की थी ये बात

बांग्लादेश सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का सिलेक्शन हुआ था तब टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को लेकर कुछ बातें कहीं थीं, उन्होंने कहा था कि,

“हम रहाणे पर नजर बनाए हुए हैं। वह हमारे प्लान में भी हैं। रहाणे घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर भी हमारी नजर है। हम लगातार रहाणे के संपर्क में हैं. ऐसे में रहाणे का ये शानदार प्रदर्शन उनकी टीम में वापसी करा सकता है।”

अजिंक्य रहाणे इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से सीरीज जिता चुके हैं। अब घरेलू मैच में ऐसा परफॉर्मेस दिखाने के बाद उन्हें जनवरी में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शामिल किया जा सकता है। उनका शानदार परफॉर्मेंस देख सभी हक्के बक्के रह गए हैं।

Tags: आजिंक्य रहाणे, ऑस्ट्रेलिया सीरीज, रणजी ट्रॉफी,