एसीसी ने नजम सेठी को बताया झूठा और जय शाह का किया बचाव, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खुल गई पोल

By Tanu Chaturvedi On January 7th, 2023
एसीसी

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में 2023 और 2024 का क्रिकेट कैलेंडर जारी किया है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चेयरमैन नजम सेठी ने आरोप लगाए कि इस कैलेंडर को जारी करने से पहले पीसीबी से कोई सलाह नहीं ली गई और न ही कोई जानकारी दी गई। अब एसीसी ने नजम सेठी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। इसे लेकर भारत और पाकिस्तान भी आमने-सामने आ गए हैं।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। ऐसा कर एसीसी ने अध्यक्ष जय शाह का बचाव किया है।

एसीसी ने दिया करारा जवाब

ACC ने सेठी के आरोपों का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘यह हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अध्यक्ष (जय शाह) की ओर से कैलेंडर को अंतिम रूप देने और उसकी घोषणा पर एकतरफा निर्णय लेने की टिप्पणी की है। एसीसी स्पष्ट करना चाहता है कि इस मामले में उसने उचित प्रक्रिया का पालन किया है।’

एसीसी ने इस बयान में मीडिया के साथ ‘टाइमलाइन’ भी शेयर की है जिसका मतलब है कि पीसीबी अध्यक्ष झूठ बोल रहे है। इसमें कहा गया कि इसमें कहा गया है, ‘13 दिसंबर को आयोजित बैठक में कैलेंडर को इसकी विकास और वित्त एवं विपणन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था। कैलेंडर को पीसीबी समेत सभी हिस्सा लेने वाले सदस्यों को एक ई-मेल के जरिए 22 दिसंबर 2022 को जानकारी दी गई।’

नजम सेठी ने लगाए ये आरोप

नजम सेठी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया,

‘एसीसी की नई संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तरीके से जारी करने के लिए जय शाह का धन्यवाद। खास तौर से एशिया कप-2023 से लिए जिसका पाकिस्तान मेजबान है। जब आप हर चीज का फैसला खुद ही कर रहे हैं, तो आप हमारे पीएसएल 2023 की संरचना और कैलेंडर भी जारी कर सकते है. इसके जवाब का इंतजार है।’

Tags: एसीसी, जय शाह, टीम इंडिया, पीसीबी,