5 आक्रामक बल्लेबाज़ जो तोड़ सकते है सबसे तेज वनडे शतक बनाने वाले एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

By Aditya tiwari On July 31st, 2022
5 आक्रामक बल्लेबाज़ जो तोड़ सकते है सबसे तेज वनडे शतक बनाने वाले एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स वैसे तो अपनी तूफानी पारियों के लिए जाने जाते है लेकिन आपको बता दे की सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक का रिकॉर्ड भी अभी तक उनके नाम ही दर्ज है

हालांकि टी20 और सुपर लीग के आने से सबसे तेज़ एकदिवसीय शतक का यह रिकॉर्ड जल्द ही टूटते देखने को मिल सकता है ऐसे कुछ खिलाड़ी है जो अपनी आक्रामक पारियों के चलते इस रिकॉर्ड को जल्दी चकनाचूर कर सकते है आइए जानते है की कौन से वह 5 बल्लेबाज है जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है

5. निकोलस पूरन (NICOLAS POORAN)

निकोलस पूरन

 

वैसे तो बहुत से वेस्ट इंडीज(WEST INDIES) के ऐसे खिलाड़ी है जो अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते है लेकिन अगर बात करे निकोलस पूरन (NICOLAS POORAN ) की तो वह प्रबल दावेदार दिखाई देते है एबी डिविलियर्स के इस  रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए.

निकोलस पूरन (NICOLAS POORAN) में क्षमता है लंबे और ऊँचे शॉट खेलने की कई बार उन्होंने अपनी तूफानी पारियों के चलते अपनी टीम को जीत दिलाई है. आपको बता दें की निकोलस पूरन (NICOLAS POORAN) ने अब  तक 37 एकदिवसीय मैच में 40 के औसत से 1121 रन बनाये हैं. जिस में उनका स्ट्राइक रेट 98.8का रहा है .

4.जेसन रॉय (JASON ROY)

जेसन रॉय

 

इंग्लैंड (ENGLAND) टीम के सलामी और आक्रामक बल्लेबाज जेसन रॉय (JASON ROY) अपनी पारी की पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते है. बड़ी ही आसानी के साथ वह गेंद को बाउंड्री के बहार मार देते है. हमेशा ही अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में  वह सक्षम दिखे है.

ICC वर्ल्ड कप 2019 में अपनी टीम को विजेता बनाने में उनका खास योगदान रहा था. जेसन रॉय (JASON ROY) अब तक 98 एकदिवसीय मैच में 40.2 के औसत से 3658 रन बनाये हैं. जिस में उनका स्ट्राइक रेट 107.3का रहा है  ऐसे में यह मानना गलत नही होगा की एबी डिविलियर्स के इस एकदिवसीय रिकॉर्ड को जल्दी चकनाचूर कर सकते है

3.डेविड वार्नर(DAVID WARNER)

डेविड वार्नर

 

ऑस्ट्रेलिया(AUSTRALIA) टीम में अपनी खास जगह बनाने वाले  सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (DAVID WARNER) अपनी आक्रामक खेल के लिए  जाने जाते है. लेफ्ट हैंडेड यह बल्लेबाज बड़ी आसानी से बड़े स्कोर को अपनी टीम के लिए छोटा कर दिखाता है. डेविड वार्नर (DAVID WARNER) बड़ी आसानी और नजाकत के साथ अपने शॉट खेलने के लिए जाने जाते है.

आपको बता दे की डेविड वार्नर (DAVID WARNER) ने अब तक 128 एकदिवसीय मैच में 45.5 के औसत से 5455 रन बनाये हैं. जिस में उनका स्ट्राइक रेट 95.5का रहा है जिसे देखकर यह कहना गलत नही होगा की वह जल्द ही सबसे तेज़ एबी डिविलियर्स का एकदिवसीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते है

2.रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA)

रोहित शर्मा

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) अपनी टीम को अच्छी शुरुआत तो देते ही है इसके साथ वह अपनी टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में भी योगदान देते है.रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) अपनी पारी की शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलते है.

चाहे कोई भी गेंदबाज़ हो वह बड़ी आसानी से उसकी कठिन गेंदों को आसान बना कर बाउंड्री के बाहर मार देते है. यही वजह है की वह दावेदार है  एबी डिविलियर्स के एकदिवसीय सबसे तेज़ शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए.रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अब तक 230 एकदिवसीय मैच में 48.6 के औसत से 9283 रन बनाये हैं. जिस में उनका स्ट्राइक रेट 89.0का रहा है

1.जोस बटलर(JOS BUTTLER)

जोस बटलर

इंग्लैंड (ENGLAND) टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BUTTLER)अपने आक्रामक खेल के चलते हुए अपनी टीम के लिए अच्छा और बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए दिखाई देते है. वह लगातार इंग्लैंड(ENGLAND) के लिए फिनिशर के रूप में रन बनाते  हैं. और यही वजह है की उनकी टीम आसानी के साथ जीत दर्ज कर लेती है.

ICC वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड (ENGLAND) को विजेता बनाने में उनका योगदान  भी देखने को मिला था .बटलर आखिरी के ओवरो में अपने आक्रमक खेल और लंबे लंबे छक्के मार कर टीम को एक बड़ा  और सम्मान जनक स्कोर खड़ा  करके देते है.ऐसे  में उनका दावेदार होना तो बनता है एबी डिविलियर्स ( AB DEVILLER) के एकदिवसीय सबसे तेज़ शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए.जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने अब तक148  एकदिवसीय मैच में 38.7के औसत से 3872रन बनाये हैं. जिस में उनका स्ट्राइक रेट 118.7 का रहा है

Tags: एबी डिविलियर्स, जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड वार्नर, निकोलस पूरन, रोहित शर्मा,