क्रिकेट के मैदान पर हुए उन 5 शर्मनाक स्लेजिंग के किस्से, जब खिलाड़ियों ने तोड़ दी सभी हदें

By Satyodaya Media On June 18th, 2022
क्रिकेट के मैदान पर हुए उन 5 शर्मनाक स्लेजिंग के किस्से, जब खिलाड़ियों ने तोड़ दी सभी हदें

क्रिकेट के दुनिया में स्लेजिंग की घटना कोई बड़ी बात नहीं है। अक्सर ही स्लेजिंग (sledging) की घटना देखने को मिलती है। क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं, जो ना सिर्फ क्रिकेटरों, बल्कि टीमों के बीच भी कड़वाहट पैदा कर देती हैं। स्लेजिंग के कई ऐसे किस्से हुए हैं, जब कुछ खिलाड़ियों ने अपनी मर्यादा को भी लाँघ दिया।

ऐसे मौके पर खेल का दूसरा हिस्सा लोगो की नजर में आता है। जिसे कोई भी पसंद नहीं करता है। जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट के छवि को इससे ठेस लगता है। आज हम आपको स्लेजिंग के 5 ऐसे ही वाक्ये के बारे में बताएंगे जब खिलाड़ियों ने अपनी हदें पार की हैं।

शेनन गेब्रियल और जो रूट-

यह किस्सा उस वक़्त का है जब विश्व कप 2019 के पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जब इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) और जो रूट(Joe Root) के बिच के बीच कहासुनी हुई थी।

दरसल शेनन गेब्रियल ने जो रूट से उस समय कहा कि क्या तुम्हे लड़को में रूचि हैं, तुम गे हो’. जिसके जवाब में जो रूट ने बोला की ‘गे होना कोई बुरी बात नहीं हैं’ . हालांकि इस टिप्पणी के लिए मैच रैफरी जैफ क्रो ने गेब्रियल पर कार्रवाई नहीं की थी और वॉर्निंग देकर छोड़ दिया था। लेकिन इसके बाद फैंस ने ग्रैबियल को जमकर फटकार लगाई थी।

माइकल क्लार्क और जेम्स एंडरसन

एशेज सीरीज 2013-14 दौरान भी ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया था। एशेज सीरीज के दौरान स्लेजिंग की घटना बहुत ज्यादा आम है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा ज्यादा ही आगे बढ़ गया था। दरअसल गाबा टेस्ट मैच के दौरान जब इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन मैदान पर उतरें तो उसी समय से उन्हें स्लेज किया जाना लगा। स्लिप पर खड़े जॉर्ज बैली लगातार एंडरसन को स्लेज कर रहे थे। जिसके वजह से जेम्स को समस्या हो रही थी।

इन सब को देखकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई थी। उन्हें लगा की जल्द ही जेम्स परेशान होकर अपना विकेट गँवा देंगे। माइकल क्लार्क ने इसी के साथ कुछ शब्द कहे कि ‘बचकर खेलना क्योंकि दूसरी छोर से गेंद काफी तेजी से आने वाली है’. जिसमें कुछ और शब्द भी जुड़े हुए थे। हालाँकि इसके बाद इस पूरी स्लेजिंग के प्रकरण के लिए अपनी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था।

हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स

यह वाकया उस दौरान का है जब भारतीय टीम 2008 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। इसी दौरे पर ही मंकीगेट नाम से फेमस हादसे का प्रकरण हुआ था। जो क्रिकेट के दुनिया में बड़ा विवाद कहा जाता है। सिडनी टेस्ट मैच में जब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) बल्लेबाजी के लिए आयें तो एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) के अनुसार भज्जी ने उन्हें बंदर बुलाया।

हरभजन सिंह पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के कारण 3 मैच का बैन लगा तो मामला बहुत बड़ा हो गया। हरभजन सिंह ने बाद में सफाई देते हुए बताया की उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था। बल्कि उन्होंने हिंदी में एंड्रयू सायमंड्स को कुछ और ही कहा था। एंड्रयू सायमंड्स और रिकी पोंटिंग ने इस मामले को बड़ा कर दिया था। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ में इसका जिक्र किया है।

सरफराज अहमद और एंडिल फेहलुकवायो

2019 में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गयी थी। डरबन में इन दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था। पाकिस्तान की टीम मात्र 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया था।

इस दौरान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने दक्षिण अफ्रीका के पारी के 37 ओवर में आलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो (Andile Phehlukwayo) को देखकर कहा कि ‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज?’ जिसे नस्लभेदी टिप्पणी कहा जाता है।

जिसके बाद सरफराज अहमद पर कार्यवाही की गयी थी। बता दें उस मैच में एंडिल फेहलुकवायो ने बल्ले से नाबाद 69 रन बनाये थे और गेंद के साथ उन्होंने 4 अहम विकेट भी लिए थे. जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के खिरताब से भी नवाजा गया था। इस घटना ने भी काफी तूल पकड़ा था। सभी खिलाड़ियों ने सरफराज की जमकर आलोचना की थी।

क्विंटन डी कॉक और डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया की टीम 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गयी थी। इस सीरीज को क्रिकेट इतिहास में सैंड पेपर विवाद के लिए जाना जाता है। दरअसल इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग करते पाए गए थे, जिसके बाद डेविड वॉर्नर (Devid Warner), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सहित 3 खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध भी लगाया गया था।

लेकिन इसी सीरीज के दौरान एक और मामला सबसे सामने आया था। जब दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने टी ब्रेक पर लौटते हुए डेविड वार्नर के पत्नी को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी। जिसके बाद डेविड वार्नर तो अपने ऊपर कंट्रोल ही खो बैठे । डेविड वार्नर को उस समय उनके साथी खिलाड़ियों ने रोका था। जिसके बाद मामला शांत हुआ था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

Tags: जेम्स एंडरसन, जो रूट, माइकल क्लार्क, हरभजन सिंह,