Asia Cup में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वोच्च स्कोर, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल

By Satyodaya On August 14th, 2022
Asia Cup में इन पांच खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वोच्च स्कोर, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल

अब बहुत जल्दी 6 टीमें एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट में खेलती नजर आ सकती हैं। जल्द ही 27 अगस्त 2022 से यूएई में खेला जाएगा। वही आपको बता दें इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। इसका पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम के बीच होने वाला है। वहीं दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है इन्होंने शानदार पारियां खेली हैं। इन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बना लिया है।

मुशफिकुर रहीम

मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने एशिया कप 2018 में तहलका मचा दिया था उन्होंने 2018 में 144 रनों की शानदार पारी खेली थी इसके 50 गेंदों पर इन्होंने सर्वोच्च 144 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

विराट कोहली

वह तीन कारण जिसके चलते विराट कोहली ही भारत को जिताएंगे एशिया कप और टी20 विश्व कप, विराट के जुनून के आगे विरोधी टीम को टेकने पड़ेंगे घुटने

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली का नाम सबसे पहले 2012 में एशिया कप में 148 गेंद में 183 रनों की शानदार पारी खेली थी इस दौरान इन्होंने एक छक्का और 22 चौके जड़े थे।

शोएब मलिक

 

पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी शोएब मलिक ने 2004 में एशिया कप में शानदार पारी खेली थी उन्होंने 127 गेंदों पर 143 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का लगाया था।

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली से ट्वीट कर करने में हुई ये बड़ी चुक, फैन ने गलती पकड़ी तो करना पड़ा डिलीट, जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सौरव गांगुली को कौन नहीं जानता है सौरव गांगुली ने 2000 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 124 गेंदों पर 135 रन बनाए थे इस दौरान इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके कमाल कर दिया था।

यूनिस खान

यूनिस खान
पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी यूनिस खान ने एशिया कप में 2004 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था यह प्रदर्शन उन्होंने हांगकांग के खिलाफ किया था उन्होंने 122 गेंदों पर 144 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

Read More-MI Capetown: आईपीएल के बाद अफ्रीकी लीग में मचेगा तूफान, ये 5 धाकड़ खिलाड़ी अब खेलेंगे एमआई केपटाउन से

Tags: एशिया कप, मुशफिकुर रहीम, विराट कोहली, शोएब मलिक, सौरव गांगुली,