Cricket जगत के इन 5 खिलाड़ियों ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर लगाए आरोप, 2 इंडियन क्रिकेटर भी शामिल

By Satyodaya On August 17th, 2022
Cricket जगत के इन 5 खिलाड़ियों ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर लगाए आरोप, 2 इंडियन क्रिकेटर भी शामिल

इस समय क्रिकेट पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है। पूरी दुनिया में क्रिकेट (Cricket) को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी हैं। लेकिन यहां सब क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। क्रिकेट जगत में हर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। लेकिन आज हम आपको क्रिकेट जगत के पांच ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपने देश के ही क्रिकेट बोर्ड पर कई आरोप लगा दिए हैं। इन पांच खिलाड़ियों में दो भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ रहा है।

1. केविन पीटरसन

ऐसे 5 दिग्गज खिलाड़ी जिनकी कमी आज भी खलती हुई आती है नजर, टीमों को नहीं मिल रहे इनके कोई विकल्प !

इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट वनडे मैच से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद सभी लोग हैरान रह गए थे। केविन पीटरसन ने यह फैसला इसलिए लिया था कि उन्हें आईसीबी ने आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी थी।

2. अंबाती रायडू

अंबाती रायडू

अंबाती रायडू को साल 2019 में भारतीय टीम में वनडे विश्वकप के लिए नहीं चुना गया था। इसके बाद अंबाती रायडू ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा था कि विश्व कप देखने के लिए अभी अभी 3डी चश्मा मंगाया है। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा था कि टीम इंडिया में उनके जगह विजय शंकर जिसे 3डी प्लेयर के नाम से जाना जाता है शामिल कर लिया गया था।

3. मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में अपने देश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस पर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि यह दोनों उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।

4. रिद्धिमान साहा

IPL 2022: इस वज़ह से रिद्धिमान साहा ने बीच में ही छोड़ दिया अपनी टीम का साथ, अब इस टीम के साथ करियर हुआ खत्म

भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें टीम से बाहर करना चाहते हैं जबकि सौरव गांगुली उन्हें टीम में रखने की बात कर रहे हैं।

5. ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रावो ने अपने ही देश के क्रिकेट टीम पर आरोप लगाया था कि उनकी टीम किसी भी प्रकार से उनकी सहायता नहीं कर रही है।

Read More-आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग में इस स्कॉटिश बल्लेबाज ने USA के जबड़े से छीन ली जीत, महज़ इतने गेंदों में बने शतकवीर

 

Tags: अंबाती रायडू, केविन पीटरसन, ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद आमिर, रिद्धिमान साहा,