आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग में इस स्कॉटिश बल्लेबाज ने USA के जबड़े से छीन ली जीत, महज़ इतने गेंदों में बने शतकवीर

By Akash Ranjan On August 17th, 2022
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग में इस स्कॉटिश बल्लेबाज ने USA के जबड़े से छीन ली जीत, महज़ इतने गेंदों में बने शतकवीर

USA की टक्कर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग (ICC World Cricket League) के एक मैच के दौरान स्कॉटलैंड से हुई, जिसमें यह मैच स्कॉटलैंड की टीम जीतने में कामयाब रही। मुकाबले के दौरान USA के बल्लेबाज एरॉन जोन्स (Aaron Jones) द्वारा शुरुआती 50 गेंदों पर 56 रन जड़े गए, इसके बाद इनके द्वारा 26 गेंदों में अपने पहले शतक को पूर्ण कर लिया गया। अमेरिका के मध्यक्रम के बल्लेबाज जोंस द्वारा 87 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेली गई।

अपनी आतिशी पारी के दौरान एरॉन जोन्स द्वारा 9 चौके और 6 छक्के लगाए गए। इस अमेरिकी बल्लेबाज द्वारा छक्का जड़ते हुए अपने पहले शतक को पूर्ण किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोंस की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में यूएसए द्वारा आठ विकेट पर 295 रन बनाए गए।

आखिर किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड

स्कॉटलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 14 गेंदों पर 301 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। 2019 में यूएई के खिलाफ एरॉन जोन्स (Aaron Jones) ने दुबई में T20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था मैकलियोड द्वारा स्कॉटलैंड की तरफ से 117 रनों की शानदार पारी खेली।

स्कॉटिश बल्लेबाज मैकलियोड द्वारा 91 गेंदों पर 117 रन बनाए गए। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रेन वालेस द्वारा 45 रन और कप्तान मैथ्यू क्रॉस द्वारा 40 रनों का योगदान दिया गया। अपनी शानदार पारी के लिए मैकलियोड (Calum MacLeod) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

वनडे के दौरान जोंस के नाम शतक और अर्धशतक दर्ज

USA के लिए अमेरिका के जोंस द्वारा 19 टी20 और 24 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। वनडे में जोंस के नाम एक शतक और छह अर्धशतक दर्ज हैं। एरॉन जोन्स (Aaron Jones) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 123 रनों की पारी है।

Tags: आईसीसी, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग,