World Cup Super League Points Table: वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हो जाएगी सबसे मजबूत टीम, देखिये भारत समेत सभी टीमों का हाल

By Akash Ranjan On June 14th, 2022
World Cup Super League Points Table: वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हो जाएगी सबसे मजबूत टीम, देखिये भारत समेत सभी टीमों का हाल

World Cup Super League Points Table: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन वनडे मैच की सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। ये सीरीज आईसीसी (ICC) विश्व कप सुपर लीग के प्वाइंट टेबल के मुताबिक खेले जा रहे है। जिसका मतलब है कि जो भी टॉप सात टीम इस प्वाइंट टेबल पर टॉप पर रहेंगी। उन सभी टीमों का 2023 आईसीसी (ICC) वन डे विश्व कप खेलने का टिकट कन्फर्म होगा। हालांकि जिस देश में इसका आयोजन किया जाएगा उस देश को सीधे एंट्री मिल जाएगी।

पाक टीम को हुआ वेस्टइंडीज टीम को हराने का फायदा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 3-0 की सीरीज से मात दी है। इस सीरीज में तीनों मैच जीतने के बाद अब इस वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान टीम को काफी फायदा हुआ है। पाक टीम के तीनों मैच जीतने के बाद टीम को टॉप चार टीम में जगह मिल गई है।

इस प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश 18 मैच में 12 जीत के साथ नंबर एक पर है। तो वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 12 मैच में 10 जीत के बाद दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 15 मैच में 9 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। तो वेस्टइंडीज टीम को हराकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्वाइंट टेबल में 15 में 9 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तान की जीत से भारत को हुआ नुकसान

भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान टीम की जीत से नुकसान हुआ है। वेस्टइंडीज टीम 21 मैच में 8 जीत के साथ पांचवे स्थान पर है। तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम 12 मैच में 8 जीत के साथ छ्तवे स्थान कर खिसक गई है। वहीं 7वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम 12 मैच में सात जीत के साथ है। हालांकि टीम इंडिया को इससे कुछ असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के पास है जिस वजह से टीम डायरेक्ट क्वालीफाई करेगी।

बात अन्य टीमों की करें तो भारत के पीछे ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड जैसी टीमें है। भारत ने आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में खेला था। टीम इंडिया अब इंग्लैंड दौरे पर 50 ओवर के मैच खेलेगी और उस दौरान टीम इंडिया की नजरें प्वाइंट्स टेबल में सुधार करने पर होगी।

Tags: ICC, World Cup Super League Points Table, पाकिस्तान, भारत,