क्रिकेट जगत के 5 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो अपने आलसीपने के लिए हैं मशहूर, भारतीय टीम के 2 दिग्गज भी हैं शामिल

By Satyodaya Media On April 26th, 2022
क्रिकेट जगत के 5 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो अपने आलसीपने के लिए हैं मशहूर, भारतीय टीम के 2 दिग्गज भी हैं शामिल

क्रिकेट के मैदान में आपने जोंटी रोड्स जैसी फुर्ती देखी होगी, महेन्द्र सिंह धोनी की तेज रनिंग देखी होगी लेकिन क्या आप क्रिकेट के सबसे आलसी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं। क्रिकेट को आमतौर पर फुर्तीले खिलाड़ियों का खेल माना जाता रहा है, लेकिन इस खेल में कम फुर्तीले और लेजी खिलाड़ियों ने भी खूब नाम कमाया है, तो आइए हम आपको बताते है दुनिया के कुछ सबसे आलसी खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए मैदान में दौड़ना या फिल्डिंग के दौरान गेंद पकड़ना किसी टास्क कम नहीं था।

क्रिकेट के मैदान पर, प्रशंसकों को जोंटी रोड्स और मोहम्मद कैफ जैसे अविश्वसनीय रूप से चुस्त फील्डर देखने को मिले हैं। रिकी पोंटिंग और विराट कोहली की फुर्ती ने भी लाखों फैंस का दिल जीत लिया है। लेकिन सिर्फ फुर्तीले खिलाड़ी ही नहीं हैं जिन्होंने क्रिकेट में अपना नाम बनाया है। हम इस लेख में उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जो क्रिकेट में आलसी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।

क्रिकेट जगत के ये 5 खिलाड़ी हैं सबसे आलसी!

क्रिस गेल –

मौजूदा दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उनकी घातक बल्लेबाजी को देख कर आप ये अंदाजा नहीं लगा सकते की वो कितने आलसी हैं। दरअरसल गेल को विकेटों के बीच में दौड़ लगाना बिल्कुल पसंद नहीं, दौड़ कर 1-1 या 2-2 रन बनाने से ज्यादा वो गेंद को मैदान के बाहर भेजने में ज्यादा विश्वास करते हैं। फील्डिंग में भी क्रिस गेल का हाल बुरा है, वो संभवतः मौजूदा वेस्टइंडीज टीम के सबसे खराब और आलसी खिलाड़ियों में गिना जाता है।

मुनाफ पटेल –

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की फील्डिंग में बहुत सुधार देखने को मिला है, लेकिन मैदानी फील्डिंग में अभी भी भारतीय टीम को बहुत सुधार की आवश्यकता है। खराब मैदानी फील्डिंग का सबसे सटीक उदाहरण हैं मुनाफ पटेल। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शुरूआत करने के बाद से उनका आलसी अंदाज बढ़ता ही गया। नतीजा मैदान में वो हमेशा गेंद के पीछे ही भागते दिखाई दिए। उनकी पेस में भी निरंतर गिरावट दर्ज की गई और आज वो टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं।

सरफ़राज़ अहमद –

लिस्ट में अगला नंबर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का है, सरफ़राज़ अहमद इतने ज्यादा आलसी हैं कि उन्हें कई मैचों के दौरान विकेट-कीपिंग करते समय उबासी लेते हुए देखा है. बल्लेबाजी करते समय भी क्रिकेटर सरफ़राज़ को सुस्त एवं आलस में देखा गया है. हालांकि सरफ़राज़ अपने इस ढीलेपन के कारण कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं लेकिन सरफ़राज़ ने पाकिस्तान क्रिकेट में एक अच्छा कद बना चुके हैं, उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में चैम्पियन ट्रॉफी ख़िताब अपने नाम किया था.

रोहित शर्मा –

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी दर्ज है। जी हाँ रोहित कई बार मैदान पर साथी खिलाड़ियों को रन आउट करवा देते हैं.इतना ही नहीं रोहित जब मैदान पर फील्डिंग कर रहे होते हैं तो कई बार उनकी बॉडी लैंग्वेज बताती है कि उनका दौड़ने का मूड बिलकुल नहीं होता है, लेकिन इस खिलाड़ी ने कुछ वर्षों में टीम इंडिया के लिए जिस तरह अपने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है वह तारीफ के लायक है।

इंज़माम-उल-हक़

पाकिस्तान Pakistan के अनुभवी इंजमाम-उल-हक को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हे दौड़ना बिलकुल भी पसंद नहीं था। इसलिए इंजमाम-उल-हक को भी सबसे आलसी खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।इनके आलस का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है की ये वनडे में 40 बार रन आउट हो चुके हैं। इंजमाम फील्डिंग के वक़्त भी काफी सुस्त नजर आते थे।

Tags: क्रिस गेल, मुनाफ पटेल, रोहित शर्मा, सरफराज अहमद,