इन 5 गेंदबाजों ने IPL के इतिहास में संभाली है तीन नंबर पर बल्लेबाजी की कमान, लिस्ट है बेहद चौकाने वाली

By Satyodaya On July 17th, 2022
इन 5 गेंदबाजों ने IPL के इतिहास में संभाली है तीन नंबर बल्लेबाजी की कमान, देखें लिस्ट

आईपीएल (IPL) लीग एक ऐसी ली गई जिसने भारत से लेकर अन्य देशों के खिलाड़ी भी बेहद महंगे दामों में खरीदे जाते हैं और यही खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आते हैं। लेकिन कुछ ऐसे पांच गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में तीन नंबर पर बल्लेबाजी की है और शानदार प्रदर्शन भी किया है। अभी आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाज आर अश्विन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए थे। इससे पहले कई ऐसे गेंदबाज हो चुके हैं जिन्होंने तीन नंबर पर गेंदबाजी की है आइए जानते हैं ।इन पांच गेंदबाजों के बारे में…

पीयूष चावला ( कोलकाता नाइट राइडर्स)

पीयूष चावला (कोलकाता नाइट राइडर्स)

इस लिस्ट में पीयूष चावला का भी नाम आता है पीयूष चावला ने आईपीएल के इतिहास में तीन नंबर पर बल्लेबाजी की थी। आईपीएल 2016 में दिल्ली के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच खेला था जिसमें उन्हें 187 रनों का लक्ष्य मिला था गंभीर के आउट होने से रिप्लेसमेंट पर पियूष को तीन नंबर पर भेजा गया था पीयूष ने 5 गेंदों पर 8 रन बनाए थे।

हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस)

हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हरभजन सिंह बल्लेबाजी करने में भी माहिर है आईपीएल 2011 में हरभजन सिंह ने केकेआर के खिलाफ 29 गेंदों में 30 रन बनाए थे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इन्होंने लगभग चार बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है।

सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स)

सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर आईपीएल 2008 में केकेआर के खिलाफ पहली बार राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने 1 छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाए थे।

अजीत अगरकर कोलकाता (नाइट राइडर्स)

अजीत अगरकर (कोलकाता नाइट राइडर्स)

21 केंद्र में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले अजीत आगरकर बेहद अच्छी तरीके से बल्लेबाजी करते हैं। इन्होंने आईपीएल 2008 में केकेआर की टीम द्वारा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज के आउट होने पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। इसके बाद से अर्जित ने कभी भी आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की।

जहीर खान (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

आईपीएल के ये 3 युवा तेज गेंदबाज जो भविष्य में ले सकते हैं जहीर खान की जगह, बन सकते हैं अगले गेंदबाजी सुपरस्टार

बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले आरसीबी द्वारा आईपीएल(IPL) 2011 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि जहीर खान (Zaheer Khan) बिना रन बनाए ही आउट हो गए। इसके अलावा उन्होंने कभी भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की। आईपीएल (IPL) में जहीर खान (Zaheer Khan)ने 117 रन बनाए हैं।

Read More-IND vs ENG: प्लेयर ऑफ द मैच रीस टॉप्ली ने शानदार प्रदर्शन के बाद खोले अपने पत्ते, कहा- ‘सच कहूं तो सभी का…’

Tags: अर्जित अगरकर कोलकाता, जाहीर खान, नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सोहेल तनवीर, हरभजन सिंह,