भारतीय क्रिकेट के इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने फैंस के दबाव में लिया था संन्यास का फैसला, चौकाने वाला नाम लिस्ट में शामिल

By Satyodaya Media On June 30th, 2022
भारतीय क्रिकेट के इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने फैंस के दबाव में लिया था संन्यास का फैसला, चौकाने वाला नाम लिस्ट में शामिल

क्रिकेट के खेल को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता हैं। इसमें कब क्या हो जाए ये कहना मुश्किल हैं. क्रिकेटर्स अपने पूरे करियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। ऐसे कई क्रिकेटर देखने के मिले हैं, जिनके करियर का अंत बेहद निराशाजनक होता है। भारत में क्रिकेट की पूजा होती है और क्रिकेटर भगवान की तरफ पूजे जाते हैं।

यह सब तभी तक होता है जब टीम जीत रही हो। जैसे ही टीम मैच हारने लगती है वैसे ही सब उल्टा होने लगता है। पहले जहां हार के बाद खिलाड़ियों के घरों पर पथराव होते थे वहीं अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। आज के इस सोशल मीडिया के दौर में बड़े से बड़ा खिलाड़ी आए दिन ट्रोल होते रहता है।

चाहे वह भारतीय कप्तान विराट कोहली हो या दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी। आज इस आर्टिकल के जरिये हम ऐसे ही 4 खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आलोचकों के दबाव में संन्यास लेने का फैसला किया था।

वीवीएस लक्ष्मण –

VVS LAXMAN

VVS LAXMAN

 

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भारतीय बल्लेबाजी का स्तंभ माने जाते थे। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ मिलकर लक्ष्मण ने टीम को कई यादगार जीत दिलाई है। लक्ष्मण टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेली गई 281 रनों की पारी क्रिकेट में हमेशा याद की जाएगी। वीवीएस लक्ष्मण ने अचानक संन्यास क्यों लिया, इसके बारे में कोई नहीं जानता हैं. हालंकि सूत्रों के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण 2011 के भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में विफल रहे, जहां उन्होंने आठ पारियों में केवल दो अर्धशतक बनाए।

लक्ष्मण का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था। इसके उनपर क्रिकेट प्रशंसकों का दबाव बनने लगा। लक्ष्मण ने 2012 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम में चुने जाने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

अनिल कुंबले –

INDIAN TEAM PLAYER ANIL KUMBLE

INDIAN TEAM PLAYER ANIL KUMBLE

 

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी अपने करियर के अंतिम दौर में जूझते नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उस समय टीम के कप्तान रहे कुंबले को ऊँगली की चोट भी परेशान कर रही थी। 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें अपने घरेलू मैदान बेंगलुरु में भी विकेट नहीं मिला।

अपने करियर के अंतिम 5 पारियों में से 4 पारियों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। इसके बाद मीडिया में उनके संन्यास लेने की चर्चा होने लगी। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टेस्ट मैचों में भी कप्तानी सौपने के बारे में विचार किया जाने लगा। कुंबले ने दिल्ली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद ही संन्यास की घोषणा कर दी।

ऐसा कम ही होता है कि कोई खिलाड़ी बीच सीरीज में संन्यास की घोषणा करे और वह भी टीम का कप्तान होते हुए। टीम के कप्तान होने के बाद भी मीडिया पर फैंस के दबाव में कुंबले को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करनी पड़ी।

ALSO READ: Anushka Sharma से पहले Virat Kohli इन 4 मशहूर अदाकाराओं के साथ लड़ा चुके हैं नैना, देखें लंबी लिस्ट…

सौरव गांगुली –

SOURAV GANGULY

SOURAV GANGULY

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दादा पहले ही वनडे टीम से बाहर थे और 2008 में श्रीलंका में हुई टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था।इसके बाद खेल प्रेमियों के बीच उनके संन्यास की बातें तेज हो गई थी।

दादा ने उसके बाद घोषणा कर दी कि वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। हालांकि, कंगारुओं के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने मैच बचाऊ पारी खेलते हुए शानदार शतक जमाया था। उसके बाद सभी को लगा कि वह संन्यास वापस ले लेंगे लेकिन दादा ने ऐसा नहीं किया।

सचिन तेंदुलकर –

SACHIN TENDULKAR

SACHIN TENDULKAR

 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट में बल्लेबाजी का हर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके नाम वनडे और टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के बल्ले से 100 शतक भी निकले हैं। सचिन ने 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 99वां शतक पूरा किया था।

इसके बाद सचिन का फॉर्म लगातार नीचे गिरने लगा। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी खराब प्रदर्शन किया। बात यहाँ तक होनी लगी कि सचिन सिर्फ अपने 100वें शतक के लिए खेल रहे हैं। सचिन को भगवान मानने वाले लोग भी उनके संन्यास के बारे में चर्चा करने लगे। पहले सचिन ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

उनके बाद अचानक 2013 में सचिन ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का फैसला कर लिया। उसके संन्यास में सबसे बड़ा हाथ मीडिया और आलोचकों का दबाव था।

ALSO READ: MS DHONI ने सिर्फ बिरयानी के लिए खत्म कर दिया था मोहम्मद कैफ का करियर, जानिए क्या है असल मामला

Tags: अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली,