इन 4 सफल भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे नहीं दिखा पाए अपना दमखम, क्रिकेट जगत में देखना पड़ा असफलता का मुंह

By Satyodaya Media On June 17th, 2022
इन 4 सफल भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे नहीं दिखा पाए अपना दमखम, क्रिकेट जगत में देखना पड़ा असफलता का मुंह

भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और इस खेल के प्रशंसकों ने क्रिकेटरों को भगवान का दर्जा दे दिया है। इतनी बड़ी आबादी वाले हमारे देश में कुछ बहुत ही चुनिंदा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिल पाता है। भारतीय क्रिकेट में ऐसे पिता-पुत्र की जोड़ियां बहुत कम ही रही हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी हो।

ऐसा हुआ है कि या तो पिता बहुत बड़े क्रिकेटर रहे हैं और बेटा उनके पदचिन्हों पर चलते हुए बहुत नाम नहीं कमा सका, या फिर ऐसा हुआ है कि बेटा अपने पिता से आगे निकलते हुए क्रिकेट का बहुत बड़ा खिलाड़ी बन गया। ऐसा बहुत कम ही हुआ है कि पिता और पुत्र दोनों ने ही भारतीय क्रिकेट में झण्डे गाड़े हों। आज हम आपको ऐसे ही 4 दिग्गज खिलाडियों के बारे में बताएंगे , जिनके बेटे ने क्रिकेट को करियर चुना लेकिन पिता के तरह वो सफलता हासिल नहीं कर पायें।

1. सुनील गावस्कर और रोहन गावस्कर

टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन्होने भारतीय टीम के लिए 125 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था। जबकि उसके अलावा उन्होंने 108 एकदिवसीय मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय टीम का बतौर कप्तान नेतृत्व भी किया है। सुनील गावस्कर की गिनती महान बल्लेबाजों में से एक है।

उनके बेटे रोहन गावस्कर (Rohan gavaskar) अपने पिता के पदचिन्हो पर चलते हुए क्रिकेट को अपना करियर चुना था। इन्होंने इंडियन टीम के लिए 11 एकदिवसीय मैच ही खेला था। रोहन गावस्कर का करियर भारतीय टीम के लिए छोटा ही रहा था। फिर उन्होंने संन्यास का फैसला किया। रोहन गावस्कर ने फिर कमेंटेटर बनने का फैसला किया। जहा उन्हें अपने पिता की तरह ही सफलता मिला।

2. विजय मांजरेकर और संजय मांजरेकर

भारत में क्रिकेट के शुरुआती दौर के समय विजय मांजरेकर (Vijay Manjrekar) टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 55 टेस्ट मैच खेले। जिसमें 39.12 के औसत से 3208 रन बनाये थे। जिसमें 7 शतक और 15 अर्द्धशतक भी शामिल रहे थे। विजय मांजरेकर के बाद उनके बेटे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। संजय ने करियर के शुरू में प्रभावित तो किया था।

लेकिन वो अपने प्रदर्शन को बरक़रार रखने में सफल नहीं हो पायें थे। संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट मैच में 2043 रन बनाये और 74 एकदिवसीय मैच में भी 1994 रन बनाये हैं। इस बीच वो भारतीय टीम के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में रहे। हालंकि वह अपने पिता की तरह सफलता हासिल करने में नाकाम रहे थें।लेकिन उन्होंने कमेंट्री के दुनिया में अपना नाम बहुत बड़ा कर लिया।

3. वीनू मांकड़ और अशोक मांकड़

भारतीय महान आलराउंडर खिलाड़ी में से एक वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad)का नाम दिग्गज खिलाडियों में शामिल है। इन्होने भारत में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बहुत अहम् योगदान दिया था। अपने करियर के दौरान इन्होने 44 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले, जिसमें 31.48 के औसत से 2109 रन बनाये और गेंद के साथ 162 विकेट भी अपने खाते में जोड़ा है। वीनू मांकड़ के बाद उनके बेटे अशोक मांकड़ (Ashok Mankad) को भी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखा गया है।

अशोक मांकड़ ने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट मैच में 25.41 के औसत से 991 रन बनाये। जबकि 1 एकदिवसीय मैच में 44 रन बनाये। पिता की तरह वो बहुत बड़े खिलाड़ी बनने में कभी सफल नहीं हो पायें। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाना चाहा हालाँकि असफलता ने वह भी उनका साथ नहीं छोड़ा। आज के समय में शायद ही कोई इनका नाम जनता होगा।

4. कृष्णमाचारी श्रीकांत और अनिरुद्ध श्रीकांत

पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari shrikkanth) ने भारतीय टीम के लिए 43 टेस्ट मैच में 29.88 के औसत से 2062 रन बनाये। थे। वही 146 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 28.61 के औसत से 4091 रन बनाये थे। जिसमें 4 शतक भी इनके नाम दर्ज है। श्रीकांत एक आक्रामक बल्लेबाज रहे थे. कृष्णमाचारी श्रीकांत के बाद उनके बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत (Anirudh Srikkanth) ने भी क्रिकेट हाथ आजमाया था।

घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद अनिरुद्ध आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए भी खेले। जहाँ पर उन्होंने 20 आईपीएल मैच में 17 के औसत से 136 रन बनाये थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 120.35 का रहा था। भी असगल होने के बाद वह लोकल टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आते थें , लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Tags: रोहन गावस्कर, संजय मांजरेकर, सुनील गावस्कर,