3 अनुभवी भारतीय महिला खिलाड़ी जिन्हें चयनकर्ताओं ने किया नजरअदांज, विश्व कप 2022 की टीम नें नही दी जगह

By Aditya tiwari On January 7th, 2022
INDIAN

बीसीसीआई (BCCI) ने अब पुरूष क्रिकेट के साथ ही महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ाने का प्रयास शुरू किया है. अब भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप 2022 (WORLD CUP 2022) की तैयारी कर रही है. जिसके लिए अब चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कुछ बड़े बदलाव अब नजर आ रहे हैं.

टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जबकि उनकी जगह टीम में युवा INDIAN खिलाड़ियो को मौका दिया गया है. टीम में भले ही कुछ खिलाड़ियो को खराब फॉर्म के बाद बरकरार रखा गया. लेकिन कुछ खिलाड़ियो को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली है. उनके बारें में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.

1. पूनम राउत

मध्यक्रम के INDIAN बल्लेबाज पूनम राउत (POONAM RUAT) ने 2021 में 6 वनडे मैच खेले, जिसमें 73.75 के औसत से 295 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है. लेकिन उसके बाद भी उन्हे विश्व कप 2022 (WORLD CUP 2022) की टीम में जगह नहीं मिली. अगर ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 73 मैच में 34.83 के औसत से 2299 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल है. पूनम ने इसके साथ ही 4 टेस्ट मैच और 35 टी20 मैच भी खेला है. लेकिन उन्हें दरकिनार करके 3 मैच खेली यस्तिका भाटिया को मौका दिया गया है.

2. जेमिमा रोड्रिग्स

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाली युवा INDIAN बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (JEMIMAH RODRIGUES) को भी चयनकर्ताओं ने विश्व कप (WORLD CUP) की टीम में जगह नहीं दी है. हालांकि हाल में उनकी फॉर्म बहुत अच्छी रही है. अब तक जेमिमा रोड्रिग्स ने वनडे क्रिकेट में 19.70 की खराब औसत से 394 रन बनाए हैं. जिसमें मात्र 3 अर्धशतक भी शामिल है. इस बीच उनकी स्टॉइक रेट 68.76 का रहा है. उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को मौका दिया गया है. जेमिमा ने 50 टी20 मैच भी खेला है.

3. शिखा पांडे

तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर के रूप में शिखा पांडे (SHIKHA PANDEY) लगातार टीम का हिस्सा रही है. लेकिन उसके बाद भी उन्हें विश्व कप 2022 की भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है. अब तक शिखा पांडे ने भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) के लिए वनडे फॉर्मेंट में 55 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20.48 के औसत से 512 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. गेंद के साथ शिखा ने 21.92 के औसत से 75 विकेट अपने नाम किया है. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 3.99 का रहा है. लेकिन पांडे की जगह रेणुका सिंह और मेघना सिंह को मौका दिया गया है. शिखा ने इसके साथ ही 3 टेस्ट मैच और 56 टी20 मैच खेला है.

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला विश्व कप 2022, मिताली राज, शिखा पांडे,