3 भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जिनके नाक पर हमेशा रहता है गुस्सा, खुद को समझते हैं खेल से बड़ा

By Satyodaya Media On May 26th, 2023
3 भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जिनके नाक पर हमेशा रहता है गुस्सा, खुद को समझते हैं खेल से बड़ा

खिलाड़ियों के लिए उनका खेल पूजा की तरह होता है। खेल चाहे जो भी खिलाड़ियों के लिए उससे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है। क्रिकेट के खेल में भी ऐसा ही होता है। प्लेयर को न हो वो क्रिकेट से बढ़कर नहीं हो सकता है, क्योंकि क्रिकेट है तो क्रिकेटर है। लेकिन कुछ भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने गुरुर में इतने चूर हो जाते हैं की खेल से ज्यादा तव्वज्जो अपने आप को देने लगते हैं। हम आज इस आर्टिकल के जरिये ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने आपको खेल से भी ज्यादा बड़ा समझते हैं।

3 भारतीय टीम के खिलाड़ी जिनके नाक पर रहता है गुस्सा !

हरभजन सिंह –

शानदार स्पिन गेंदबाजों में से एक भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) ने बहुत नाम कमाया है। हरभजन सिंह अपने कमाल की बल्लेबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की हवाइयां उदा देते थे, लेकिन वो साल 2016 के बाद से भारतीय टीम (INDIAN TEAM) से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वह आईपीएल (IPL) खेलते हुए नजर आते थे लेकिन उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है।

भज्जी मैदान पर प्रैक्टिस करने में काफी कतराते थे। हरभजन सिंह आईपीएल कैंप में बहुत काम ही नजर आते हैं। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकत है की वह प्रैक्टिस से जी चुराते है। वो टीम के साथ आखिरी पलों में जुड़ते हैं। जिस कारण उनके प्रदर्शन पर भी प्रभाव दिखा है। भारतीय टीम के खिलाड़ी भज्जी अपने आप को खेल से भी ज्यादा महतवपूर्ण समझते हैं।

हार्दिक पांडया –

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के मौजूदा आलराउंडर हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) सफल क्रिकेटर्स में से एक है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में कपिल देव (KAPIL DEV) और इरफ़ान पठान (IRFAN PATHAN) को धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी होने का सम्मान प्राप्त है। इनके बाद मौजूदा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांडया में इसी तरह से गुण देखे गए। वैसे हार्दिक पांडया ने भारत के लिए कई मैचों में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी का करतब दिखाया है, हालांकि कुछ सालों से पंड्या अपने फॉर्म से बाहर चल रहे हैं।

हार्दिक पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस की समस्या से जुंझ रहे हैं। उन्हें गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने फिटनेस की समस्या से पार पाते हुए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में तो फिर से जगह बना ली, लेकिन अभी भी गेंदबाजी में उन्हें इतना ज्यादा कारगर नहीं देखा जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए कोई घरेलू क्रिकेट मैच भी नहीं खेलते और ना ही गेंदबाजी को नेट में ज्यादा तवज्जो देते हैं। इस कारण से उन्हें टेस्ट से तो जगह गंवानी पड़ी है, अब उनका खेल से बड़ा समझने का ये रवैया आगे और भी नुकसान कर सकता है।

क्रुणाल पांडया –

स्टार ऑलराउंडर भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) के बाद उनके बड़े भाई क्रुणाल पांडया (KRUNAL PANDYA) ने भी जगह बना ली। फिलहाल क्रुणाल पांडया भारतीय सीमित ओवर की टीम में शामिल हैं, जिनको कुछ मैच खेलने का मौका भी मिल चुका है। गौरतलब है की इन्होने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। लेकिन फिर भी समय समय अपने आप को इस खेल से बड़ा समझने का उदाहरण देते रहे हैं।

हाल के दिनों में उनका बड़ौदा टीम के कप्तान होने के दौरान अपने साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) से गलत व्यवहार करना हो या मैदान में बार-बार जरूरत से ज्यादा अपने साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा दिखाना हो, क्रुणाल की इस हरकत में कोई सुधार नहीं है। भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांडया के लिए ये खराब आचरण और खेल से बड़ा समझने की नीति उन्हें भारी भी पड़ सकती है।

इसे भी पढ़े: Deepak Hooda ने बनाया अनोखा अनोखा विश्व रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Tags: क्रुनाल पांडया, भारतीय क्रिकेट टीम, हरभजन सिंह, हार्दिक पांडया,