शिखर धवन की सलाह अगर ऋषभ पंत मानते तो नहीं होता दर्दनाक हादसे, वीडियो तेजी से हो गया वायरल

By Tanu Chaturvedi On December 31st, 2022
शिखर धवन

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर और विकेटकीपर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट रुड़की में उनके घर जाते समय हो गया। इस एक्सीडेंट में उनको काफी चोट आई है। उनके सिर में दो घाव और पैरों में फ्रैक्चर के अलावा पीठ और लोअर बैक में भी काफी घाव और चोट के निशान हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें रिकवर होने के लगभग 1 साल लगेगा। इस बीच शिखर का 3 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या बोले शिखर धवन

यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स में एक साथ खेल चुके हैं। एक दिन दोनों ही खिलाड़ी आपस में चर्चा कर रहे थे। इसके बाद शिखर ने पंत को गाड़ी सही से चलाने की सलाह दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में ऋषभ पंत शिखर धवन से पूछ रहे हैं एक सलाह जो आप मुझे देना चाहो। तो शिखर धवन बोलते हैं, गाड़ी आराम से चलाया कर।

शिखर धवन ने किया ट्वीट

हादसे के बाद ऋषभ पंत को लेकर शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए भगवान को धन्यवाद दिया और लिखा कि “ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं भगवान करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें।” फैंस का कहना है कि शिखर धवन की बात अगर ऋषभ ने मान ली होती आज उनके साथ ये हादसा न होता।

ऋषभ पंत मां को सर्पराइज देने जा रहे थे

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत अपनी मां को सर्पराइज देने अपने घर रुड़की जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड उस वक्त 150 किमी प्रति घंटा थी। इसके बाद उनकी झपकी लग गई और हादसे के बाद जो हुआ वो काफी दुखी करने वाला है। सभी फैंस यही कह रहे हैं अगर ऋषभ ने शिखर धवन की बात मान ली होती तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता।

Tags: आईपीएल, ऋषभ पंत, टीम इंडिया, शिखर धवन,