Gold Silver Price: 7वें आसमान से सीधे धड़ाम हुए सोने चांदी के दाम, जल्दी करें खरीददारी नहीं तो फिर बढ़ने वाले हैं भाव

By Deepansha kasaudhan On May 24th, 2023
Gold Silver Price

शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में अगर आप सोने चांदी (Gold Silver Price) के जेवर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल बात यह है कि आज सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमत (Gold Silver Price) में 500 रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में प्रति किलो 450 रूपए की गिरावट दर्ज की गई है। तो इस हिसाब से सोने का भाव 60580 रुपए और चांदी का भाव 73300 रुपए रह गया है।

Gold Silver Price Today: शादी के लिए करना है गोल्ड की खरीददारी तो जल्दी करें आसमान छूने वाली है कीमत, जानिए 1 तोला सोने की कीमत

Gold Silver Price

इस बात की जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1992 डॉलर प्रति आउंस और चांदी घटकर 23.82 प्रति आउंस रह गई है। जिसकी वजह से सोने चांदी की कीमत में कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं सोने चांदी के भाव —

खबरों के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6065 रुपए प्रति ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5919 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 5397 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4912 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3912 रुपए प्रति ग्राम है। 999 प्योरिटी वाली चांदी का क्लोजिंग भाव आज 71808 रुपए प्रति किलोग्राम है।

Tags: चांदी के भाव, सोने चांदी की कीमत, सोने चांदी के भाव,