Dal price today: आटा चावल और सब्जियों के बाद दालों की कीमत में आई जबरदस्त उछाल, जानिए ताजा भाव

दाल लगभग हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। यह कहा जा सकता है कि, बिना दाल के हम भारतीयों के घरों में काम ही नहीं चलता है। ऐसे में दाल के भाव में अक्सर बदलाव भी देखने को मिलते है। हाल ही के दिनों में दाल की कीमतों (Dal Price Today) में इजाफा हुआ है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में दाल के रेट (Dal Price Today) बताने जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले दो दिनों में तूवर दाल यानी अरहर के दाल के दाम (Dal Price Today) में करीब 400 रूपए तक उछाल देखने को मिला है। दाल मंगलवार को बाजारों में 125 से लेकर 135 रूपए प्रति किलो तक बोली गई। आइए जानते हैं देश में दालों के क्या भाव (Dal Price Today) है।
Dal Price Today
मंडी में तुवर महाराष्ट्र सफेद 8800-9100, कर्नाटक तुवर 8900-9300, निमाड़ी तुवर 7500-8900, और थोक में तुवर दाल 10300-10500, मीडियम 11100-11200, बेस्ट 11500-11600, ए. बेस्ट 12500-127, व्हाइटरोज तुवर दाल 13200 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली जाने लगी है।
चना कांटा 5125-5175 रुपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहा। काबुली चने में निर्यातकों की सीमित पूछताछ रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। उड़द, मूंग और मसूर के दामों में स्थिरता रही। कंटेनर में डालर चना 40/42 12400, 42/44 12200, 44/46 12000, 58/60 9600, 60/62 9500, 62/64 9400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
दलहन के दाम – चना कांटा 5125-5175, विशाल 4900-5075, मसूर 5550-5575, तुवर महाराष्ट्र सफेद 8800-9100, कर्नाटक तुवर 8900-9300, निमाड़ी तुवर 7500-8900, मूंग नया 7200-7400, बोल्ड मूंग 7600-7800, एवरेज 6400-7000, उड़द बेस्ट 7400-8000, मीडियम 5500-7000, हलकी 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम – चना दाल 6650-6750, मीडियम 6850-6950, बेस्ट 7050-7150, मसूर दाल 7100-7200, बेस्ट 7300-7400, मूंग दाल 9500-9600, बेस्ट 9700-9800, मूंग मोगर 9700-9800, बेस्ट 9900-10000, तुवर दाल 10300-10500, मीडियम 11100-11200, बेस्ट 11500-11600, ए. बेस्ट 12500-127, ब्रांडेड तुवर दाल 13200, उड़द दाल 9500-9600, बेस्ट 9700-9800, उड़द मोगर 10800-10900, बेस्ट 11000-11100 रुपये।
Tags: दाल की कीमत, दालों के भाव,