Women’s World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में हार के बाद बाहर हुई भारतीय टीम, जानिए सेमीफाइनल मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

By SM Staff On March 27th, 2022
भारतीय टीम

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (Women’s World Cup 2022) के आखिरी लीग मुकाबले में हुए करीबी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम का विश्व कप (World Cup) जीतने का सपना महज़ सपना ही रह गया.

भारत की हार से वेस्टइंडीज को फायदा मिला और वो सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली आखिरी टीम बनी. इससे पहले अपने आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 100 रन की बड़ी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी सीट पहले ही पक्की कर ली है. जानिए सेमीफाइनल मुकाबले में कौन सी टीम किसके साथ खेलेगी.

आस्ट्रेलिया की टक्कर वेस्टइंडीज से

महिला विश्व कप 2022

आस्ट्रेलिया टीम, महिला विश्व कप 2022 (Women’s World cup 2022) के लीग स्टेज में अपने सभी 7 मुकाबले जीतने के साथ ही अंकतालिका में 14 अंको के साथ पहले स्थान पर रही. जिसके चलते महिला विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी. 30 मार्च को वेलिंग्टन में विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में उसका मुकाबला कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज से होगा.

वेस्टइंडीज ने लीग स्टेज के 7 मैचों में 7 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही. वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. इसी वजह से वेस्टइंडीज को एक अंक मिला था और उसके 7 मैचों में 7 अंक हो गए थे.

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका होंगे आमने सामने

महिला विश्व कप 2022

महिला विश्व कप 2022 (Women’s World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और इग्लैंड के बीच 31 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा, यह मैच डे-नाइट होगा. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीता और टीम लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में 7 मैच में 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.

जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड 7 मैच में 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रही. इंग्लैंड टीम की विश्व कप में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. अपने पहले तीन मुकाबले लगातार हारने के बाद टीम ने ज़बरदस्त वापसी की और लगातार 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट अपने नाम किया.

Tags: आईसीसी, महिला विश्व कप 2022,