IPL 2022: हार्दिक पांडया ने अपनी वापसी को लेकर कही बेहद चौकाने वाली बात, नहीं कर रहे हैं भविष्य की तैयारी

By Shadab Ahmad On March 19th, 2022
हार्दिक पांडया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में मात्र 7 दिन का समय शेष है. टीमों की तैयारियों संबंधी बयान आने शुरू हो गए हैं. भारतीय टीम (INDIAN TEAM)के आलराउंडर व गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की वेबसाइट पर एक वीडियो में अपना बयान जारी किया है. जिसमें कुछ चौकाने वाले बयान भी नजर आ रहे हैं.

गुजरात टाइंटस के कप्तान बनने के बाद चर्चा में आए थे हार्दिक पांडया

फरवरी माह में आईपीएल 2022 (IPL 2022) नीलामी में मुबंई इंडियंंस (MUMBAI INDIYANS) की ओर से न खरीदे जाने के बाद गुजरात टाइंटस (GUJRAT TITANS) के कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) चर्चा में आए थे. उन्होंंने अपनी वीडियों में बताया है कि –

” मैं आईपीएल (IPL) का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मैं काफी लंबे समय से खेल से दूर हूं. मेरे लिए यह बहुत रोमांचक है, मुझे यह देखने को मिलेगा कि तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद मैं वास्तव में कहां हूं. मैं अगर आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा करता हूं तो चीजें भविष्य के लिए भी सही होंगी. मैं अभी केवल एक काम पर ध्यान दे रहा हूं.”

उन्होंने आगे कहा कि-

” मेरे लिए टीम के खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहना अहम होगा. मैं खिलाड़ियों को सुरक्षा और अपने मुताबिक खेलने की छूट देना चाहता हूं.  मैंने सीखा है कि परिणाम मायने नहीं रखता क्योंकि सिर्फ कड़ी मेहनत आपको सफलता की गारंटी नहीं देती है लेकिन सही प्रक्रिया को अपनाकर आप सफलता हासिल कर सकते हैं.”

फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं हार्दिक पांडया

हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) वर्ष 2019 में पीठ में चोट लगने के बाद से फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहा हैं। इस कारणवश वो न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाए। हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस का आकलन कराया है और गेंदबाजी में हाथ आजमाने के साथ आराम से ‘यो-यो’ टेस्ट भी पास किया। आईपीएल (IPL) में सही फॉर्म में वापसी से ही उनकी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में वापसी तय हो पाएगी। हार्दिक ने कहा है कि

” मुझे नहीं लगता कि यह मेरी वापसी होगी या मैं इस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. अभी मैं सिर्फ एक सकारात्मक मानसिकता के साथ रहना चाहता हूं और मैं ज्यादा आगे का नहीं सोच रहा हूं. मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं, जो मेरे शरीर के अनुकूल है और जिससे मैं टीम की सफलता में योगदान दे सकूं.”

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांडया,