जानिए होली पर किन्हें मिलेंगे FREE CYLINDER, भाजपा सरकार खर्च करेगी 14000 करोड़ रुपये

By SM MEDIA On March 13th, 2022
FREE CYLINDER

यूपी विधानसभा चुनाव(up assembly election) में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. वहीं चुनावी जनसभाओं के दौरान योगी आदित्यनाथ(yogi Adityanath) ने वादा किया था. अगर उनकी सरकार बनती है तो वह होली व दीवाली में सभी उज्वल्ला गैस धारकों को फ्री सिलेंडर(free cylinder) दिया जाएगा. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश वालों के लिए ये बड़ी बात है. अब सरकार बनने के बाद बीजेपी को अपने घोषणापत्र(manifesto) में किए गए वादे के अनुसार सरकार बनने के बाद अपना वादा पूरा करना होगा.

यूपी वालों को मिलेगा FREE CYLINDER

यूपी में भाजपा के फिर से सत्ता में आने के लिए सीएम योगी ने अपने चुनावी लोक कल्याण संकल्प पत्र में जनता के 130 वादों को पूरा करने का वचन दिया था, जिसमें FREE CYLINDER देने का वादा लोक कल्याणकारी वादों में से एक है. सरकार संभवत: अगले हफ्ते ऩई सरकार का गठन कर देगी, एक अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि FREE CYLINDER का वादा पूरा करने में सरकार पर 1400 करोड़ रुपए का भार और बढ़ जाएगा.

जल्द ही सरकार पूरा करेगी वादा

10 मार्च को चुनावी परिणाम आने के बाद बीजेपी में प्रचंड बहुत से के साथ सत्ता में वापसी होने के साथ ही प्रदेश सरकार को 7वें दिन (होली) से ही अपने चुनावी वादों को पूरा करना शुरू करना होगा, दरअसल BJP ने अपने चुनावी वादों में घोषणा की थी की अगर यूपी में भाजपा की वापसी होती है तो होली और दीपावली पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस का FREE CYLINDER देगी.

ये भी पढ़ें:सरसों तेल के बाद LPG CYLINDER के दाम हुए धड़ाम, अब मात्र इतने रूपये में खरीदें रसोई गैस सिलिंडर

यूपी में उज्जवला योजना(Ujjwala scheme) के 1.50 करोड़ लाभार्थी हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, यूपी सरकार 7वें दिन आने वाले होली के त्योहार पर लाभार्थियों को रसोई गैस FREE CYLINDER देगी, सरकार इस चुनावी वादे को इसी होली पूरा करना शुरू कर देगी. यूपी सरकार को योजना को पूरा करने के लिए 1400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.

Tags: उज्ज्वला योजना, बीजेपी,