Atiq-Ashraf Murder के बाद से यूपी समेत पड़ोस के राज्य में भी हाई अलर्ट पर पुलिस, Dhirendra Shastri का कार्यक्रम रद्द

By Sameeksha dixit On April 20th, 2023
Atiq-Ashraf Murder

Atiq-Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या कर दी गई थी. शनिवार को हुई इस घटना के बाद से उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर है. प्रयागराज में भी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम पर भी इसका असर पड़ा है.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर पड़ा अतीक की मौत का असर, कानपूर जाने पर लगी रोक

माफिया अतीक अहमद और अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में खलबली मची हुई है. उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अतीक की मौत का असर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी पड़ा है. दरअसल उनका एक कार्यक्रम कानपुर देहात के तहसील क्षेत्र मैथा में 17 अप्रैल को होना था.

अतीक अहमद (Atiq-Ashraf Murder) की मौत के चलते उनका ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से इसके लिए पत्र जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट है. प्रयागराज में दो दिन की इन्टरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश में लागू की गई धारा 144, उमेश पाल के घर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई

प्रयागराज में हुई घटना के बाद से पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ उमेश पाल के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को कर दी गई थी.

उमेश पाल की हत्या में अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का नाम आया था. हाल ही में यूपी STF की टीम ने असद अहमद और शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया था. जिसके एक दिन बाद ही अतीक अहमद (Atiq-Ashraf Murder) की तीन लोगों ने मिल कर हत्या कर दी थी.

 

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder के बाद यूपी में हुए 4 एनकाउंटर और 2 हत्याएं, जाने अतीक अहमद की पूरी कहानी

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद हत्याकांड, उत्तर प्रदेश, उमेश पाल, धीरेंद्र शास्त्री,